IND vs NZ ODI Series: भारत के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले टीम में ड्रेसिंग रूम में मनमुटाव की अफवाहों को खारिज कर दिया। भारत 11 जनवरी से वडोदरा में शुरू होने वाले 50 ओवर के फॉर्मेट में कीवी टीम से भिड़ने वाला है।
वनडे सीरीज से ठीक पहले गिल ने टीम में स्टार बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी के साथ ड्रेसिंग रूम में संभावित मनमुटाव की खबरों को खारिज कर दिया। रोहित और कोहली ने जब वनडे वर्ल्ड कप 2027 के लिए अपनी काबिलियत साबित कर दी तो टीम मैनेजमेंट और सीनियर जोड़ी के बीच मनमुटाव की अफवाहें फैलने लगीं। हालांकि गिल ने ऐसे किसी भी दावे से साफ इनकार किया और कोहली व रोहित के भारतीय क्रिकेट के प्रति कमिटमेंट की तारीफ की।
गिल ने बताया टीम में नहीं है कोई मनमुटाव
गिल ने पहले वनडे से पहले प्री मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुझे लगता है कि टीम का माहौल बहुत अच्छा है। जिन खिलाड़ियों का आपने नाम लिया वे दशकों से इस माहौल में हैं और वे ही ऐसे लोग हैं जो हमेशा इंडियन क्रिकेट टीम को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हैं। पिछली सीरीज में भी आपने देखा कि उन्होंने कितना अच्छा परफॉर्म किया, इसलिए मुझे लगता है कि अभी टीम का माहौल बहुत अच्छा है।
गिल ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की हालिया मुश्किलों पर भी बात की और सबसे लंबे फॉर्मेट में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए टाइट शेड्यूल को जिम्मेदार ठहराया। आपको बता दें कि भारतीय टेस्ट टीम बुरे दौर से गुजर रही है और पिछले 12 महीनों में उसने घर पर दो टेस्ट सीरीज गंवाई है। भारत को पहले न्यूज़ीलैंड ने 0-3 से हराया और बाद में साउथ अफ्रीका ने 0-2 से बुरी तरह हरा दिया। इसके बाद भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।
वैभव, एरोन, विहान, अभिज्ञान के अर्धशतक; भारतीय अंडर 19 टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाए 374 रन
