India vs New Zealand CT 2025 final: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया और खिताब पर कब्जा कर लिया। भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने ये कमाल पहली बार किया। वैसे भारत का ये सातवां आईसीसी टाइटल रहा और बात अगर सबसे ज्यादा आईसीसी टाइटल जीतने की बात हो तो भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है।

भारत ने जीते हैं 7 आईसीसी टाइटल

भारत ने अब तक 7 आईसीसी खिताब जीते हैं जिसमें सबसे पहला था 1983 में जीता हुआ वनडे वर्ल्ड कप खिताब जिसे भारत ने कपिल देव की कप्तानी में जीता था। इसके बाद भारत ने साल 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था और फिर भारत ने साल 2007 में धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।

इसके बाद भारत ने साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और फिर साल 2013 में धोनी की कप्तानी में ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। भारत ने फिर साल 2024 में रोहित की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता और फिर भारत ने साल 2025 में हिटमैन की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।

भारत ने अब तक कुल 7 आईसीसी टाइटल जीते हैं और वो सबसे ज्यादा आईसीसी खिताब जीतने वाली टीमों की लिस्ट में पहले नंबर पर है जबकि इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है जिन्होंने अब तक 10 आईसीसी खिताब जीते हैं। वहीं वेस्टइंडीज की टीम तीसरे नंबर पर है जिसने अब तक 5 आईसीसी टाइटल जीते हैं तो वहीं इस लिस्ट में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर है। पाकिस्तान और श्रीलंका ने अब तक 3-3 बार आईसीसी टाइटल जीते हैं।

सबसे ज्यादा ICC खिताब जीतने वाली टीमें

10 – ऑस्ट्रेलिया
7 – भारत
5 – वेस्टइंडीज
3 – पाकिस्तान
3 – श्रीलंका