IND vs NZ 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को केएल राहुल ने पहले वनडे में दो लगातार चौके और फिर छक्के लगाकर जीत दिलाई। राहुल ने आखिरी बॉल पर छक्का लगाते हुए मैच फिनिश किया और भारत ने 4 विकेट से वडोदरा में मैच जीत लिया। इस जीत के साथ भारत ने वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई साथ ही साथ छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले राहुल ने विराट कोहली के इस रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
केएल राहुल ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
वडोदरा वनडे में भारत को राहुल ने छक्का लगाकर जीत दिलाई और वनडे प्रारूप में ये छठा मौका था जब उन्होंने अपनी टीम को छक्का लगाकर जीत दिलाई। वनडे में भारत की तरफ से छक्का लगाकर सबसे ज्यादा जीत दिलाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब केएल राहुल दूसरे नंबर पर आ गए और उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा जिन्होंने ऐसा कमाल अब तक 5 बार किया है। वैसे इस मामले में पहले स्थान पर एमएस धोनी हैं जिन्होंने वनडे में भारत को 9 बार छक्के के साथ जीत दिलाई थी।
वनडे में छक्के लगाकर भारत को जीत दिलाने वाले खिलाड़ी
9 बार – एमएस धोनी
6 बार – केएल राहुल
5 बार – विराट कोहली
2 बार – हरभजन सिंह
1 बार – सचिन तेंदुलकर
1 बार – श्रेयस अय्यर
1 बार – संजू सैमसन
1 बार – अक्षर पटेल
1 बार – रोहित शर्मा<br>1 बार – युवराज सिंह
1 बार – रवि अश्विन
1 बार – रविंद्र जडेजा
1 बार – सौरभ तिवारी
भारत को पहले मैच में मिली जीत
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में पहला वनडे मैच खेला गया था और इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहली पारी में 50 ओवर में 8 विकेट पर 300 रन बनाए और इसके जवाब में भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 306 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के लिए विराट कोहली ने 93 रन, शुभमन गिल ने 56 रन, श्रेयस अय्यर ने 49 रन जबकि केएल राहुल ने नाबाद 29 रन की पारी खेली। कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा वनडे मैच अब बुधवार यानी 14 जनवरी को खेला जाएगा। भारत ने साल का आगाज जीत के साथ किया।
भारत को लगा झटके पर झटका, ऋषभ पंत के बाद अब ये दिग्गज ऑलराउंडर वनडे सीरीज से हुआ बाहर
