भारत और न्यूजीलैंड के बीच आखिरी टी20 मुकाबला रविवार यानी 2 फरवरी 2020 को माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज क्लीन स्विप कर दी है।
इस मैच में कमान रोहित शर्मा के हाथों में थी। उन्होंने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। रोहित अच्छी लय में भी दिखे और 60 रनों की पारी खेली, हालांकि वह रिटायर हर्ट हुए। जिसकी बदौलत भारत ने 163 रन बनाए थे।
LIVE क्रिकेट स्कोर, India vs New Zealand – यहां जानिए लाइव स्कोर
लेकिन, रोहित इंजरी के चलते रिटायर हर्ट हुए थे और कप्तानी के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। उनकी जगह कप्तानी केएल राहुल ने की थी। भारत ने शानदार गेंदबाजी का मुजायरा पेश किया और तीन शुरुआती झटके दिए। लेकिन इसके बाद सीफर्ट और टेलर के बीच एक साझेदारी पनपी। लग रहा था कि न्यूजीलैंड इस मुकाबले को आसानी से जीत जाएगा। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार वापसी करते हुए एक के बाद एक विकेट चटकाए और इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ इंडिया ने 5 मैचों की इस सीरीज को जीतकर इतिहास रच दिया है।
Highlights
दमदार गेंदबाजी के दम पर वापसी करते हुए टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 7 रनों से जीतकर 5-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। कमाल का प्रदर्शन भारतीय खिलाड़ियों द्वारा।
इस मुकाबले में जीत के लिए न्यूजीलैंड को 12 गेंद में 24 रनों की दरकार है। देखना होगा कि आखिर कीवी टीम इसे कैसे चेज करते हैं।
133 के स्कोर पर टीम इंडिया को आठवीं सफलता मिली है और टेलर आउट हो गए हैं। भारत का शिकंजा अब पूरी तरह से इस मुकाबले में कस गया है।
132 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को सातवां झटका लगा है और कुग्लाइन अपना विकेट गंवा बैठे हैं। भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है।
आज अपना 100वां मैच खेल रहे टेलर ने अर्धशतक जड़ दिया है। अब जीत के लिए कीवी टीम को 26 गेंद में 37 रन की जरूरत है। भारतीय गेंदबाजों को विकेट की दरकार होगी।
खतरनाक लय में दिख रहे सीफर्ट अर्धशतक जड़कर आउट हो गए हैं। अभी जीत के लिए न्यूजीलैंड को 48 रनों की जरूरत है। भारत को वापसी की दरकार है।
न्यूजीलैंड की टीम को इस मुकाबले में जीत के लिए 48 गेंद में 51 रनों की जरूरत है। रॉस टेलर और सीफर्ट दोनों शानदार लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
10वां ओवर लेकर शिवम दूबे आए थे और इस ओवर में उन्होंने 34 रन खर्च कर दिए हैं। टेलर और सीफर्ट ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की है।
शुरुआती तीन झटके के बाद अब सीफर्ट और टेलर के बीच एक शानदार साझेदारी पनप गई है। 9 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 64-3 है।
छठे ओवर का खेल चल रहा है और इस ओवर की आखिरी गेंद पर टेलर ने नवदीप सैनी को कमाल चौका जड़ा है। न्यूजीलैंड का स्कोर अब 40 पर पहुंच गया है।
164 रनों के जवाब में उतरी कीवी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और तीन शुरुआती झटके लगे है। एक साझेदारी की दरकार है।
तीसरा ओवर लेकर सुंदर आए थे और इस ओवर की पहली ही गेंद पर मुनरो ने एक कमाल का छक्का जड़ा है। मनरो आतिशी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
7 के स्कोर पर टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा है और गप्टिल आउट हो गए हैं। बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की है।
रोहित शर्मा फील्डिंग के लिए अब मैदान में नहीं आए हैं और उनकी जगह केएल राहुल कप्तानी संभाल रहे हैं। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मैदान में आ गए हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के 60 रनों की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड को जीत के लिए 164 रनों का लक्ष्य दिया है।
19वें ओवर की चौथी गेंद पर शिवम दूबे ने एक कमाल चौका जड़ा है। भारत का स्कोर अब 148 पर पहुंच गया है।
16वें ओवर में रोहित को थोड़ी दिक्कत हुई लेकिन उन्होंने उसके बाद एक छक्का जड़ा लेकिन फिर वह रिटायर हर्ट हो गए। भारत का स्कोर 140 पर है।
17वें ओवर का खेल चल रहा है और इस ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का जड़ा है। रोहित 60 पर खेल रहे हैं।
16वें ओवर की पहली गेंद पर रोहित शर्मा ने कमाल का चौका जड़ते अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारत का स्कोर 122 पर पहुंच गया है।
13 ओवर का खेल हो गया है और टीम इंडिया का स्कोर 106-2 है। रोहित शर्मा और अय्यर की कोशिश होगी कि दोनों तेजी से रन बनाएं।
केएल राहुल के आउट होने के बाद अब अय्यर मैदान में आ गए हैं। उन्होंने चौके के साथ अपना खाता खोला है। उनके चौके के साथ भारत का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है।
रोहित शर्मा ने अपनी पारी को संभलकर खेलना शुरू किया था लेकिन अब वह आतिशी लय में खेलते दिख रहे हैं। मैदान में छक्के-चौके की बारिश हो रही है।
9वां ओवर लेकर सोढी आए थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक कमाल का चौका जड़ा है। भारत का स्कोर 69 पर पहुंच गया है।
संजू सैमसन का विकेट गिरने के बाद रोाहित शर्मा और केएल राहुल ने भारतीय पारी को संभाल लिया है। दोनों अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं। 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53 पर पहुंच गया है।
5वां ओवर लेकर कुग्लाइन आए थे और इस ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने एक कमाल का और अपनी पारी का पहला चौका जड़ा है। भारत का स्कोर 44 पर पहुंच गया है।
तीसरा ओवर लेकर साउदी आए थे और इस ओवर में केएल राहुल ने एक छक्का और दो चौका जड़ा है। भारत तेजी से रन बना रहा है। कमाल की बल्लेबाजी।
संजू सैमसन के आउट होने के बाद अब रोहित शर्मा मैदान में आ गए हैं। संजू एक बार फिर फ्लॉप हुए हैं। 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 10 रन है।
पहला ओवर साउदी लेकर आए थे और इस ओवर में राहुल ने एक चौका जड़ा तो सैमसन ने अपना खाता खोला। इस ओवर से कुल 8 रन आए हैं।
टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। केएल राहुल और संजू सैमसन बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में आ गए हैं। साउदी पहला ओवर लेकर आए हैं।
न्यूजीलैंड : टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), रॉस टेलर, टॉम ब्रूस, डेरेल मिशेल, मिशेल सैंटनर, स्कॉट कुगलेइजन, ईश सोढ़ी, हैमिश बेनेट।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह।
टी20 में टीम इंडिया ने तीन बार लगातार 7 मैच जीते हैं। ऐसे में टीम रविवार को जीत के साथ लगातार 8 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाना चाहेगी। टी20 में लगातार 12 मैच जीतने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। दूसरे नंबर पर भी अफगानिस्तान ही है। वह एक बार लगातार 11 टी20 मैच भी जीत चुका है। पाकिस्तान लगातार 9 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है।
पांच मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया 4-0 से आगे है। वह यदि सीरीज का आखिरी यानी पांचवां मैच भी जीत लेती है तो टी20 इंटरनेशनल में पहली बार लगातार 8 मैच जीतेगी।
सीरीज के पहले अंतिम तीन मैचों में टीम ने श्रीलंका के खिलाफ दो और वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच जीता था। टीम इंडिया पहली बार पांच मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेल रही है। टीम यदि यह मैच जीत लेती है तो 5+ मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली दुनिया की पहली टीम भी बन जाएगी।