India vs New Zealand, Ind vs NZ 1st Test Playing 11: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैच की सीरीज का पहला टेस्ट आज यानी 21 फरवरी 2020 से वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व मैदान पर खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। विराट कोहली ने ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है।

वहीं रविचंद्रन अश्विन के प्लेइंग इलेवन में चुने जाने के कारण रविंद्र जडेजा को बाहर बैठना पड़ा है। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही इस मैच में 3-3 विशुद्ध तेज गेंदबाज के साथ उतरे हैं। भारत की ओर से हनुमा विहारी चौथे तेज गेंदबाज का विकल्प होंगे। वहीं न्यूजीलैंड के लिए यह जिम्मेदारी कॉलिन डीग्रैंडहोम निभाएंगे। इशांत के कारण नवदीप सैनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए। वहीं अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे नील वैगनर भी इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कॉलिन डीग्रैंडहोम, टिम साउदी, काइल जैमीसन, ट्रेंट बोल्ट, एजाज पटेल।