IND vs NZ: न्यूजीलैंड की टीम ने मुंबई टेस्ट मैच में भारत को 25 रन से हरा दिया और 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा की टीम इंडिया को 0-3 से हार मिली। भारतीय टेस्ट इतिहास में दूसरी बार किसी टीम ने भारत में भारत का क्लीन स्वीप करने का कमाल किया। न्यूजीलैंड की टीम दूसरी ऐसी टीम बन गई जिसने भारत में भारत का क्लीन स्वीप करने का कमाल किया और इतिहास रच दिया।

इससे पहले साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने भारत का क्लीन स्वीप किया था। वैसे 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत में भारत का क्लीन स्वीप पहली बार करने का कमाल न्यूजीलैंड की टीम ने किया। भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को गंवाने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भी अब पहले स्थान से नीचे आ गए।

दूसरे नंबर पर खिसका भारत

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को 0-3 से गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम WTC अंकतालिका में अब पहले स्थान से खिसककर दूसरे स्थान पर आ गए। भारत ने इस टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल में कुल 14 मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को 8 में जीत मिली जबकि 5 मैचों में इस टीम को हार मिली जबकि एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत की जीत का प्रतिशत अब 58.33 हो गया है। वहीं भारत की सीरीज में हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर चला गया। कंगारू टीम की जीत का प्रतिशत अभी 62.50 है।

न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर पहुंचा

भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम अंकतालिका में अब चौथे नंबर पर आ गया। कीवी टीम ने 11 में से 6 मैच जीते हैं और 5 मैच गंवाए हैं और इस टीम की जीत का प्रतिशत 54.55 है। वहीं तीसरे नंबर पर श्रीलंका की टीम 55.56 की जीत प्रतिशत के साथ मौजूद है। पांचवें स्थान पर इस वक्त साउथ अफ्रीका है जिसकी जीत का प्रतिशत 54.17 है तो वहीं छठे नंबर पर 40.79 की जीत प्रतिशत के साथ इंग्लैंड मौजूद है। सातवें स्थान पर पाकिस्तान 33.33 की जीत फीसदी के साथ मौजूद है।