IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत को फिर से हार मिली और पुणे टेस्ट को टीम इंडिया ने 113 रन से गंवा दिया। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली और टेस्ट सीरीज में जीत भी दर्ज कर ली।
इस हार के साथ भारत की अपनी धरती पर टेस्ट सीरीज में जीत का सिलसिला भी टूट गया जो पिछले 12 साल के चला आ रहा था। भारत को अपनी धरती पर 4331 दिन के बाद किसी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। यही नहीं न्यूजीलैंड की टीम ने भारत में पहली बार किसी टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने का भी कमाल किया। टॉम लेथम की कप्तानी में कीवी टीम ने इतिहास रचा और टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार भारत में जीत दर्ज करने की उपलब्धि अपने नाम की।
मिचेल सैंटनर रहे कीवी टीम की जीत के हीरो
पुणे टेस्ट के लिए भारतीय टीम ने स्पिन टर्नर विकेट तैयार किया था और इसका फायदा मिचेल सैंटनर उठा ले गए यानी भारत का जो दांव था और उसके खिलाफ चला गया। इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 156 रन बनाए और भारत को इस स्कोर पर आउट करने में मिचेल सैंटनर की अहम भूमिका रही जिन्होंने 7 विकेट लिए और भारत को पूरी तरह से शंट कर दिया।
वहीं दूसरी पारी में भी भारतीय टीम 245 रन पर आउट हुए और इसमें भी सैंटनर ने 6 विकेट लिए। इस मैच में उन्होंने कुल 13 विकेट लिए यानी भारत के 20 विकेट में से 13 विकेट अकेले सैंटनर ने हासिल किए और भारतीय बल्लेबाजों के पास उनकी स्पिन का कोई जवाब नहीं था।
भारत में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट
14/225 – एजाज पटेल, मुंबई, 2021
13/106 – इयान बॉथम, मुंबई, 1980
13/157 – मिशेल सैंटनर, पुणे, 2024
य