भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को शुक्रवार 25 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में सात विकेट से हार झेलनी पड़ी। हालांकि, इस हार का असर आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग (ICC CWC SUPER LEAGUE) की पॉइंट्स टेबल पर नहीं पड़ा। टीम इंडिया आईसीसी सीडब्ल्यूसी सुपर लीग (ICC CWC SUPER LEAGUE) की अंक तालिका में शीर्ष पर कायम है।
न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ जीत का फायदा मिला। केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुआई वाली कीवी टीम छठे नंबर से छलांग लगाकर चौथे नंबर पर पहुंच गई। टीम इंडिया (Team India) 19 मैच में 129 अंक लेकर शीर्ष पर है। टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के बाद इंग्लैंड (England) का नंबर है।
इंग्लैंड के 18 मैचों में 125 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia) तीसरे नंबर पर है। उसके 18 मैचों में 120 अंक हैं। न्यूजीलैंड 16 मैचों में 120 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड (Auckland) में भारत के खिलाफ पहले वनडे में टॉम लैथम (Tom Latham) और केन विलियमसन (Kane Williamson) की शानदार पारियों की बदौलत लीग तालिका (नेट रनरेट +0.731) में छलांग लगाई।
इस जीत से न्यूजीलैंड को 10 सीडब्ल्यूसीएसएल (क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग) अंक मिले। बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम के भी 18 मैचों में 120 अंक हैं, लेकिन नेट रनरेट (+0.384) के कारण वह अंक तालिका (Points Table) में पांचवें नंबर पर है।

आईसीसी CWC सुपर लीग में हैं 13 टीमें
आईसीसी सीडब्ल्यूसी सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। हर टीम को एक जीत से 10 अंक, टाई/कोई नतीजा नहीं/रद्द हुए मैच से पांच अंक मिलते हैं। मैच हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलता है। शीर्ष आठ टीमों को भारत में होने वाले आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 में सीधे प्रवेश मिलेगा।
बची हुई टीमों को पांच एसोसिएट टीमों के साथ आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप क्वालिफायर खेलने होंगे। क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से दो टीमें विश्व कप में जाएंगी। भारत मेजबान होने के नाते पहले ही वनडे विश्व कप (One Day World Cup) 2023 के लिए क्वालिफाई कर चुका है।