IND vs NZ: बेंगलुरु टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के दौरान रविंद्र जडेजा की गेंद पर चोट खा बैठे थे। जडेजा की गेंद सीधी पंत के दाहिने घुटने पर लगी थी जिसमें उनकी सर्जरी हुई थी। इसके बाद वो मैदान छोड़कर चले गए थे और खेल के तीसरे दिन भी वो विकेटकीपिंग के लिए नहीं आए।

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि उनके घुटने में सूजन है जिसकी वजह से उन्हें आराम दिया गया। हिटमैन के मुताबिक टीम इंडिया पंत को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है, लेकिन अब सवाल ये है कि पंत अगर खेल पाने की स्थिति में नहीं हैं तो कौन उनकी जगह दूसरी पारी में बैटिंग करेगा।

पंत की जगह कौन करेगा बल्लेबाजी

ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ध्रुव जुरैल उनकी जगह विकेटकीपिंग करते नजर आए, लेकिन अगर वो बल्लेबाजी के लिए नहीं आए तो जुरैल उनकी जगह बैटिंग नहीं करेंगे। यानी पंत के क्रीज पर नहीं उतरने की सूरत में टीम इंडिया को 10 बल्लेबाजों के साथ ही दूसरी पारी में खेलना होगा। दरअसल आईसीसी के नियम के मुताबिक प्लेइंग इलेवन में किसी खिलाड़ी की जगह दूसरी खिलाड़ी को तभी शामिल किया जा सकता है जब उसे कनकशन (चोट) हुआ हो या फिर कोविड-19 हो गया है। चूंकी पंत को कनकशन की शिकायत नहीं है ऐसे में किसी अन्य खिलाड़ी से उनकी जगह बल्लेबाजी नहीं करवाई जा सकती है।

पंत ने पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 20 रन की पारी खेली थी। पहली पारी में भारतीय टीम 46 रन पर आउट हो गई तो वहीं पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम ने 402 रन बनाए और रचिन रवींद्र ने 134 रन की शतकीय पारी खेली। दूसरी पारी में कीवी टीम को भारत पर 356 रन की बढ़त मिली।