Hardik Pandya on T20 Captaincy: टीम इंडिया के न्यूजीलैंड दौरे पर (India Tour New Zealand 2022) टी20 सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनुपस्थिति में कप्तान रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टी20 फॉर्मेंट में कप्तान बनाए जाने की मांग पर प्रतिक्रिया दी है। लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) और टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया (Team Inida) के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तान बनाने बात कही थी।

हार्दिक पांड्या का कप्तानी पर बयान (Hardik Pandya Statement on Captaincy)

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टी20 में टीम इंडिया का कप्तान (Team India Captain in T20) बनाने के सवाल पर नेपियर में कहा, “कोई अगर बोल रहा है तो अच्छा फील होता है, लेकिन जब तक कुछ हो नहीं जाता (आधिकारिक ऐलान), आप कुछ नहीं कह सकते। ईमानदारी से कहूं तो मैं एक मैच में कप्तानी करूं या एक सीरीज में मैं अपने तरीके से टीम का नेतृत्व करूंगा।”

अपने तरीके से टीम का नेतृत्व करूंगा

हार्दिक पांड्या ने आगे कहा,” मैं खेल को कैसे देखता और समझता हूं उसके हिसाब से टीम का नेतृत्व करूंगा। जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं उस ब्रांड का क्रिकेट खेलूंगा जिसे मैं जानता हूं। एक यूनिट के तौर पर हम अपना ब्रांड दिखाएंग। जहां तक कप्तानी का सावल है तो भविष्य में जो होगा देखा जाएगा।”

टीम इंडिया 1-0 से सीरीज जीती (Team India Won Series by 1-0)

बता दें कि नेपियर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 (IND vs NZ 3rd T20) मैच बारिश के कारण पूरा नहीं खेला जा सका। डकवर्थ लुईस (DLS) नियम के तहत मैच टाई हो गया। इससे पहले काइस्टचर्च में पहला टी20 (IND vs NZ 1st T20) बारिश से धुल गया था। दूसरे टी20 (IND vs NZ 2nd T20) में टीम इंडिया को जीत मिली थी। ऐसे में टीम इंडिया 1-0 से सीरीज जीत गई।