भारतीय टीम बांग्लादेश के बाद न्यूजीलैंड की मेजबानी करने वाली है। टीम के प्रैक्टिस सेशन को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी तीन तेज गेंदबाजो के साथ उतर सकती है। भारत को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है और उससे पहले भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाजों को ज्यादा से ज्यादा एक्सपोजर देना चाह रहा है।
भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगा
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप की तिकड़ी को उतारा था। इस तिकड़ी ने वहां शानदार प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ भी यही तिकड़ी नजर आ सकती है। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर खेलने से पहले भारत अपनी तैयारियों को घर पर ही पुख्ता करना उतरेगी। बेंगलुरु के मौसम को देखते हुए भी यह फैसला सही साबित हो सकता है।
गौतम गंभीर ने बनाया संशय
हालांकि गौतम गंभीर ने इसे लेकर साफ संदेश नहीं दिया। उन्होंने सस्पेंस रखने की कोशिश की। उन्होंने कहा, ‘हमारे टीम संयोजन विकेट, कंडीशन की तर्ज पर होगा। हमारे पास कई शानदार खिलाड़ी है, हम उसमें से चयन करेंगे। हम जानते हैं कि वह हमारे लिए वह काम कर सकते हैं जिसकी उनसे उम्मीद हैं। हम विकेट देखेंगे और फिर फैसला करेंगे कि चिन्नास्वामी के लिए सही संयोजन क्या होगा।’
न्यूजीलैंड की चुनौती नहीं होगी आसान
गंभीर ने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड की टीम उनके सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकती है लेकिन वह अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए किसी तरह की कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा,‘‘न्यूजीलैंड पूरी तरह से अलग चुनौती पेश करेगा। हम जानते हैं कि उसकी टीम बहुत अच्छी है और उसके पास कुछ बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उसके पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमें आहत कर सकते हैं इसलिए यह तीन टेस्ट मैच कड़ी चुनौती होंगे। ’’
गंभीर ने कहा,,‘‘हम उनका पूरा सम्मान करते हैं लेकिन हम कड़ी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। सामने चाहे न्यूजीलैंड हो या ऑस्ट्रेलिया, हम अपने देश के लिए हर मैच जीतना चाहते हैं। ’’