चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला नौ मार्च, रविवार को दुबई में खेला जाएगा। भारतीय टीम अब तक इस टूर्नामेंट एक भी मैच नहीं हारा है। उसके स्पिनर्स का पूरे टूर्नामेंट में दबदबा रहा है। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा है। ऐसे में फैंस को दुबई में एक हाईवोल्टेज रोमांचक देखने को मिलेगा।
भारत के लिये न्यूजीलैंड हमेशा कठिन चुनौती साबित हुआ है और आईसीसी टूर्नामेंटों में न्यूजीलैंड का उसके खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 10.6 का है । न्यूजीलैंड ने आईसीसी नॉकआउट चरण में भारत के खिलाफ चार में से तीन मुकाबले जीते हैं।
ICC Champions Trophy, 2025
India
254/6 (49.0)
New Zealand
251/7 (50.0)
Match Ended ( Day – Final )
India beat New Zealand by 4 wickets
दुबई की पिच रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस पिच पर भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था, उसी पिच को भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच के लिए तैयार किया गया है। अगर फाइनल उसी पिच पर खेला जाता है जहां भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था तो भारतीय स्पिन गेंदबाज फिरकी के जाल में कीवी टीम को बुरी तरह फांस सकते हैं। पिच धीमा रहेगी, यहां स्पिनर्स को अच्छी मदद मिलेगी बहुत बड़ा स्कोर यहां नहीं बनेगा।
दुबई का मौसम
दुबई का मौसम फैंस के पक्ष में है। उन्हें भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच का पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। दुबई में बारिश की कोई संभावना नहीं है। मौसम साफ रहेगा। उमस भी ज्यादा नहीं रहेगी। हालांकि खिलाड़ियों को गर्मी परेशान कर सकती है। रविवार को दुबई में अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेट तक रहने का अनुमान है।
हालांकि दुबई में गर्मी बढ़ रही है। अगर ऐसा होता है तो शाम के समय ओस की भी भूमिका अहम हो सकती है। दूसरी पारी में चेज करना मुश्किल हो सकता है। साथ ही भारत को अपनी चार स्पिनर्स की रणनीति पर भी दोबारा विचार किया जाएगा।
भारतीय कोच का दावा- नहीं बदलेगी पिच
भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने कहा कि यहां की पिच धीमी गति के गेंदबाजों को मदद देना जारी रख सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘विकेट निश्चित रूप से थोड़ा बदलते हैं, लेकिन यहां इसकी प्रवृत्ति में बहुत बदलाव नहीं आया है। हमारी बल्लेबाजी वास्तव में अच्छी रही है। ’ दुबई की इस पिच पर औसत स्कोर 246 रन रहा है, जो वनडे के हिसाब से काफी कम है।
भारत- न्यूजीलैंड का हेड टू हेड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड और टीम इंडिया के बीच अब तक 119 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पचास वनडे मैचों में भारत को मात दी है, जबकि टीम इंडिया के आंकड़े बेहतर हैं क्योंकि उन्होंने कीवी टीम को 61 वनडे मुकाबलों में हार का स्वाद चखाने में सफलता हासिल की है। न्यूट्रल ग्राउंड पर अब तक भारत और न्यूजीलैंड के बीच 34 मैच हो चुके हैं जिसमें दोनों ही टीमों ने 16-16 मुकाबले जीते हैं और दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला था। ऐसे में ये साफ है कि न्यूजीलैंड और भारत के बीच आज न्यूट्रल वेन्यू के आंकड़ों में फेरबदल होने वाला है।