न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी टीम के लिए शतकीय पारी खेली और उनका इस टूर्नामेंट में यह पहला शतक रहा। भारत के खिलाफ वनडे में यह मिचेल का पहला शतक था तो वहीं उनके वनडे करियर का पांचवां शतक था। डेरिल मिचेल ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की तरफ से 48 साल के बाद भारत के खिलाफ शतक लगाया। मिचेल ने इस मैच में 5 छक्के और 9 चौकों की मदद से 127 गेंदों पर 130 रन की पारी खेली।
मिचेल से पहले साल 1975 में ग्लेन टर्नर ने टीम इंडिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में शतक लगाने का कमाल किया था। वहीं साल 2011 के बाद न्यूजीलैंड की तरफ से वर्ल्ड कप में 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए मिचेल ने शतकीय पारी खेली। साल 2011 में कीवी टीम के लिए वर्ल्ड कप में नंबर चार पर रॉस टेलर ने शतक लगाया था। मिचेल ने इस शतकी पारी के दम पर अपने टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया।
डेरिल मिचेल ने तोड़ा कप्तान केन का रिकॉर्ड
मिचेल ने वनडे का अपना पांचवां शतक भारतीय टीम के खिलाफ लगाया और वह न्यूजीलैंड की तरफ से वनडे में पहले पांच शतक सबसे तेज पूरा करने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए और केन विलियमसन को पीछे छोड़ दिया। केन विलियमसन ने अपने वनडे करियर का पहला 5 शतक 56 पारियों में लगाए थे तो वहीं मिचेल ने यह कमाल 30 पारियों में किया न्यूजीलैैंड की तरफ से वनडे में सबसे तेज 5 शतक बनाने के मामले में पहले नंबर पर डेवोन कॉनवे हैं जिन्होंने 22 पारियों में ऐसा किया था।
न्यूजीलैंड के लिए पांच वनडे शतक सबसे कम पारी में लगाने वाले बल्लेबाज
22 पारी – डेवोन कॉनवे
30 पारी – डेरिल मिशेल
56 पारी – केन विलियमसन
64 पारी – नाथन एस्टल
नंबर चार पर भारत के खिलाफ डेरिल मिचेल ने लगाया शतक
वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड की तरफ से शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने तो वहीं ओवरऑल वह चौथे खिलाड़ी बने। भारत के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में नंबर 4 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए मिचेल से पहले महेला जयवर्धने, ब्रैंडन टेलर और एंजोलो मैथ्यूज शतक लगा चुके हैं।
विश्व कप में भारत के खिलाफ नंबर 4 या उससे नीचे शतक लगाने वाले बल्लेबाज
103* रन – महेला जयवर्धने (श्रीलंका), मुंबई, 2011 फाइनल
138 रन – ब्रेंडन टेलर (जिम्बाब्वे), ऑकलैंड, 2015
113 रन – एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका), लीड्स, 2019
130 रन – डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड) धर्मशाला, 2023
कुलदीप की गेंद पर एक मैच में सबसे ज्यादा रन मिचेल ने बनाया
कुलदीप यादव की गेंद पर एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर डेरिल मिचेल आ गए। उन्होंने इस मैच में कुलदीप की 28 गेंदों पर 43 रन बनाए और जॉनी बेयरस्टो का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने साल 2019 में कुलदीप के खिलाफ 25 गेंदों पर 41 रन बनाए थे।
एक वनडे मैच में कुलदीप की गेंद पर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
43 रन (28 गेंद) – डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड), धर्मशाला, 2023
41(25) – जॉनी बेयरस्टो (इंग्लैंड), बर्मिंघम, 2019
41(26) – एरोन फिंच (एयूएस), इंदौर, 2017