देवेंद्र पांडे। घरेलू सरजमीं पर लगातार 12 साल तक टेस्ट सीरीज में अपराजित रहने के क्रम के समाप्त होने के कुछ घंटों बाद भारतीय टीम प्रबंधन एक्शन में है। सभी खिलाड़ियों को सूचित किया है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले मुंबई में कोई वैकल्पिक ट्रेनिंग नहीं होगा। इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि इसके बजाय सभी खिलाड़ियों को 1 नवंबर को शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले दो अभ्यास सत्रों में हिस्सा लेने का निर्देश दिया गया है।
एक सूत्र ने बताया, “टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को 30 और 31 अक्टूबर को दो दिन अभ्यास के लिए उपस्थित रहने को कहा है। यह अनिवार्य है और कोई भी इसे छोड़ नहीं सकता। ” भारतीय टीम पीछे खिलाड़ियों को मैच एक दिन पहले नेट पर न आने की छूट देता रहा है ताकि वे पांच दिवसीय मैच से पहले तरोताजा हो सकें। हालांकि, ऐसा लगता है कि सीरीज में हार टीम प्रबंधन को रास नहीं आई है।
क्यों हुआ यह फैसला
आमतौर पर, तेज गेंदबाज और शीर्ष खिलाड़ी टेस्ट मैच से पहले अभ्यास सत्र छोड़ देते हैं या हल्की ट्रेनिंग करते हैं। यह काफी समय से अपनाई जाने वाली सामान्य प्रथा है, खासकर इन दिनों किसी भी सीजन के दौरान भारतीय क्रिकेटरों पर वर्कलोड देखते हुए। ऐसा इसलिए भी किया जाता है ताकि खिलाड़ियों को रिकवर होने के लिए अतिरिक्त समय मिल सके। लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिहाज से जीत के लिए जरूरी मैच बन चुके इस मैच से पहले अभ्यास सत्र में पूरी टीम होगी, जहां खिलाड़ी कड़ी मेहनत करेंगे।
मुंबई पहुंचे रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत मौजूदा सीरीज 0-3 से हारने का जोखिम नहीं उठा सकता। इसके बाद भारत बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए 10 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगा। इस बीच, भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए मुंबई पहुंच गए हैं, जबकि अधिकांश भारतीय खिलाड़ी 27 तारीख को सहयोगी स्टाफ के साथ मुंबई पहुंचेंगे। खिलाड़ियों को दो दिन का ब्रेक दिया जाएगा, जहां वे आराम कर सकते हैं और अपने नियमित ट्रेनिंग प्रोग्राम का पालन कर सकते हैं।