भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुक्रवार (1 नवंबर) से मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम बेंगलुरु और पुणे टेस्ट जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है। बेंगलुरु में पहला टेस्ट बारिश से प्रभावित रहा था। मुंबई में तीसरा टेस्ट भी बारिश से प्रभावित रह सकता है। वानखेड़े की पिच स्पिनर्स के मुफिद रही है। भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट में भी ऐसा देखने को मिल सकता है। भारतीय टीम ने रैंक टर्नर की मांग की है।
भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट मौसम रिपोर्ट
मुंबई में तीसरे टेस्ट के दौरान शुक्रवार को पहले दिन हल्की से धूप खिली रहेगी। दोपहर में आंधी और बारिश की संभावना है। यानी पहले दिन मैच खराब मौसम से प्रभावित रहता है। दूसरे दिन शनिवार और तीसरे दिन रविवार को मौसम साफ रहेगा। चौथे दिन सोमवार और पांचवें दिन मंगलवार को भी मौसम साफ रहने की संभावना है।
IND vs NZ 3rd Test Date, Live Streaming
भारत-न्यूजीलैंड तीसरा टेस्ट पिच रिपोर्ट
मुंबई की लाल मिट्टी की पिच सूखी होगी और जल्दी ही टर्न लेगी। टेस्ट के आगे बढ़ने के साथ इसके टूटने की उम्मीद है, लेकिन तेज गेंदबाजों और स्पिनरों के लिए अच्छा उछाल होगा। भारतीय टीम ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से रैंक टर्नर की मांग की है।
वानखेड़े स्टेडियम से जुड़ी खास बातें
मौजूदा खिलाड़ियों में विराट कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। आठ पारियों में 58.62 की औसत से 469 रन बनाए हैं। इसमें तीन अर्द्धशतक और एक शतक शामिल हैं। रोहित शर्मा ने अपने घरेलू मैदान पर सिर्फ एक टेस्ट खेला है। 2013 उन्होंने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे। एजाज पटेल ने यहां एक पारी में 10 विकेट लिया था।