Sashi Tharoor on Sanju Samson: न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे (IND vs NZ 3rd ODI) में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 (Team India Playing 11) में संजू सैमसन (Sanju Samson) को एक बार फिर मौका नहीं मिला। टीम इंडिया (Team India) के लिए अहम मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फेल रहे।

इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर (Sashi Tharoor) ने संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग 11 में जगह न मिलने पर सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि संजू को आईपीएल (IPL) तक इंतजार करना होगा यह दिखाने के लिए कि वह भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। साथ ही उन्होंने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर निशाना साधा है।

शशि थरूर का ट्वीट (Sashi Tharoor Tweet)

संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग 11 में जगह न मिलने पर शशि थरूर (Sashi Tharoor) ने ट्वीट करके कहा, “वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) कहते हैं कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने नंबर 4 पर अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए उनका सपोर्ट करना महत्वपूर्ण है। वह एक अच्छे खिलाड़ी है जो अपनी पिछली 11 पारियों में से 10 में विफल रहे हैं। संजू सैमसन (Sanju Samson) का वनडे में औसत 66 का है, उन्होंने पिछले पांच मैच में सभी में रन बनाए हैं और बेंच पर हैं।”

शशि थरूर ने दी ऋषभ पंत को ब्रेक देने की सलाह (Shashi Tharoor advised to give break to Rishabh Pant)

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे (IND vs NZ 3rd ODI) में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के फेल रहने पर शशि थरूर (Sashi Tharoor) ने एक बार फिर ट्वीट किया, ” ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एक बार फिर फेल रहे। उन्हें व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है। संजू सैमसन (Sanju Samson) को एक बार फिर मौका नहीं दिया गया, जिन्हें अब यह दिखाने के लिए आईपीएल (IPL) का इंतजार करना होगा कि वह भारत में सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं।”

क्राइस्टचर्च में भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन (Indian Batsmen flop show in Third ODI)

वनडे सीरीज में पहला मैच गंवाने और दूसरा धुलने के बाद टीम इंडिया (Team India) के लिए तीसरा मैच करो या मरो वाला था। क्राइस्टचर्च में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुआई वाली टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा। टीम 47.3 ओवर में 219 रन पर सिमट गई। केवल वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) (64 गेंद में 51 रन, पांच चौके और एक छक्का) ही अर्धशतकीय पारी खेल सके, जिसकी बदौलत टीम 200 रन का स्कोर पार कर पाई।