IND vs NZ: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला अब पुणे में गुरुवार से खेलना है। इस टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 0-1 से पीछे है और टीम इंडिया की नजर पुणे में जीत पर होगी। कीवी टीम के खिलाफ इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कई अहम बातों का खुलासा किया। उन्होंने केएल राहुल को बैक किया साथ ही ऋषभ पंत व जसप्रीत बुमराह के अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी बात की।

गंभीर ने दिया केएल राहुल का साथ

केएल राहुल का टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन लगातार खराब हो रहा है। कीवी टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भी वो नहीं चल पाए थे और उनके अगले टेस्ट मैच में खेलने पर सवाल उठने लगे थे वो भी तब जब सरफराज खान ने बेंगलुरु में 150 रन की पारी खेली थी। इन सारी बातों के बावजूद गौतम गंभीर ने केएल राहुल को पूरी तरह से सपोर्ट किया। गंभीर से पहले रोहित शर्मा ने भी राहुल को टीम का अहम हिस्सा बताया था और कहा था कि वो छठे नंबर के लिए परफेक्ट हैं।

केएल राहुल के बारे में बात करते हुए गंभीर ने साफ तौर से कहा कि सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना हो रही है, लेकिन इससे उनका अनुभव कम नहीं हो जाता। गंभीर ने कानपुर के ग्रीन पार्क में बांग्लादेश के खिलाफ 43 गेंदों में 68 रनों की पारी के लिए केएल राहुल की प्रशंसा की। गंभीर ने कहा कि सोशल मीडिया का कोई महत्व नहीं है। टीम प्रबंधन और नेतृत्व समूह जो सोचता है, वह बहुत महत्वपूर्ण है। वह वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है, कानपुर में (बांग्लादेश के खिलाफ मुश्किल विकेट पर) उसने अच्छी पारी खेली थी और वो टीम के लिए रन बनाना चाहते हैं।

ऋषभ पंत, गिल खेलेंगे पुणे टेस्ट मैच

गौतम गंभीर ने पंत के बारे में बात करते हुए कहा कि उनकी कोट की कोई चिंता नहीं है और वो भारत के लिए विकेटकीपिंग करने के लिए तैयार हैं। गंभीर से पूछा गया था कि क्या पंत विकेटकीपिंग और बैटिंग के लिए तैयार हैं तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। आपको बता दें कि पंत को पहले टेस्ट के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए दाहिने घुटने में चोट लग गई थी जिसके बाद उन्होंने विकेटकीपिंग नहीं की थी। हालांकि उन्होंने बैटिंग जरूर की थी और 99 रन की पारी खेली थी। उन्होंने शुभमन गिल के बारे में कहा कि वो दूसरे टेस्ट में टीम के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।