वाशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में हार के तुरंत बाद भारतीय टीम से जोड़ा गया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में तमिलनाडु के लिए दिल्ली के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन के राज्य से आने वाले इस खिलाड़ी को ऑफ स्पिन की वजह से टीम में जोड़ा गया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 0-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव किए। केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव को बाहर बैठाया गया। शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आकाशदीप की वापसी हुई। इसमें सबसे चौंकाने वाला चयन सुंदर का है। 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट में शानदार डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी को लगभग 4 साल बाद प्लेइंग 11 में मौका मिला है।

सुंदर को क्यों मिला मौका

सुंदर को पहले टेस्ट में हार के तुरंत बाद भारतीय टीम के स्क्वाड से जोड़ा गया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी मैच में तमिलनाडु के लिए दिल्ली के खिलाफ नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था। हालांकि, रविचंद्रन अश्विन के राज्य से आने वाले इस खिलाड़ी को ऑफ स्पिन की वजह से टीम में जोड़ा गया है। कोच गौतम गंभीर ने उन्हें लेकर कहा था कि कीवी टीम के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज भरे पड़े हैं, ऐसे में टीम एक ऐसे गेंदबाज का विकल्प चाहती है, जो बाएं हाथ के बल्लेबाज से बाहर की ओर गेंद ले जाए।

खतरे में बादशाहत: 2013-2022 के बीच घर पर सिर्फ 2 टेस्ट हारा भारत, पिछले 2 साल में 3 में मिली शिकस्त

सुंदर की परीक्षा गेंदबाजी में होगी

साफ है सुंदर की परीक्षा गेंदबाजी में होगी। वैसे भी गाबा हो या अहमदाबाद बल्लेबाजी में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन गेंदबाजी में छाप नहीं छोड़ सके हैं। वह 2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नेट गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम के साथ गए थे। उस दौरे पर बहुत से भारतीय खिलाड़ी चोटिल हुए थे। रविचंद्रन अश्विन आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में सुंदर को स्क्वाड में शामिल किया गया। वह अपना किट बैग नहीं लेकर गए थे,ऐसे में बल्ला से लेकर पैड तक किसी तरह से जुगाड़ा गया था। 25 साल के इस खिलाड़ी ने अपनी छोड़ने में कोई कसर बाकी नहीं रहने दी।

गाबा में शानदार डेब्यू

गाबा टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम ने 6 विकेट 186 रन पर गंवा दिए थे। इशके बाद वाशिंगटन सुंदर ने शार्दुल ठाकुर के साथ 123 रन की साझेदारी की थी। सुंदर ने 62 रन की पारी खेली थी। शार्दुल ने 67 रन बनाए। सुंदर ने दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन किया था। ऋषभ पंत के साथ देने जब वह क्रीज पर आए तो भारतीय टीम का स्कोर 265 रन पर 5 विकेट था। जीत के लिए 63 रन चाहिए थे। पंत के साथ उन्होंने 53 रन की साझेदारी करके भारत को जीत के करीब पहुंचाया।

सुंदर का बल्लेबाजी और गेंदबाजी रिकॉर्ड

सुंदर का बल्लेबाजी रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 4 टेस्ट की 6 पारी में 66.25 की औसत से 265 रन बनाए हैं। इनमें 3 अर्धशतक शामिल हैं। 62,22,नाबाद 85,0,0 और नाबाद 96 की पारी खेली है। गेंदबाजी में रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। 5 मैच की 7 पारी में उन्होंने केवल 6 विकेट लिए हैं। उनका औसत 49.83 का है। उन्होंने कम मैच खेले हैं, लेकिन 87.4 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं। डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। इसके बाद 56.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट ले सके।