भारत-न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में बुधवार (15 अक्टूबर) से खेला जाना है। इससे पहले भारतीय टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। शुभमन गिल के गले में जकड़न है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार वह खेलने के लिए फिट होने चाहिए। टीम के फिजियो उन्हें फिट करने में लगे हुए हैं। हालांकि, अगल गिल नहीं खेलते हैं यह तो भारत के लिए झटके वाली खबर होगी। नंबर 3 पर उनका प्रदर्शन शानदार रहा है।

अगर शुभमन गिल पहले टेस्ट में नहीं खेल पाते हैं तो भारत के पास सरफराज अहमद और ध्रुव जुरेल में किसी एक को खिलाने का मौका होगा। दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। दोनों को नंबर 3 पर खेलने का तजुर्बा नहीं है। ऐसे में सरफराज को मौका मिलने की संभावना काफी ज्यादा है। ऐसा भी हो सकता है कि केएल राहुल को इस मैच में नंबर 3 पर खिला दिया जाए।

सरफराज नंबर 6 पर खेलते दिख सकते हैं

अगर राहुल नंबर 3 पर खेलते हैं तो सरफराज नंबर 6 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। नंबर 4 पर विराट कोहली और नंबर 5 पर ऋषभ पंत खेलते दिख सकते हैं। पिछले साल यशस्वी जायसवाल के डेब्यू के साथ टीम इंडिया की बैटिंग लाइन अप में बदलाव आया था। कप्तान रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर जायसवाल बन गए। वहीं शुभमन गिल को दिग्गज चेतेश्वर पुजारा की जगह नंबर 3 पर मौका मिला।

IND vs NZ: बेंगलुरु में कानपुर जैसा हाल, भारत का प्रैक्टिस सेशन कैंसल; यलो अलर्ट जारी

शुभमन गिल का दमदार प्रदर्शन

शुभमन गिल ने नंबर 3 पर शुरुआत में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 2024 की शुरुआत में टेस्ट सीरीज के दौरान उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। वह इस साल 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। गिल ने 2024 में 8 मैच की 15 पारी में 50.92 की औसत से 662 रन बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में यह साल उनके लिए शानदार रहा है। नंबर 3 पर बल्लेबाजी की बात करें तो 12 मैच की 21 पारी में उन्होंने 43.44 की औसत से 782 रन ठोक दिए हैं। इसमें 3 शतक औऱ 2 अर्धशतक शामिल हैं।