IND vs NZ: विराट कोहली ने बेंगलुरु टेस्ट मैच की पहली पारी में डक पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में शानदार वापसी करते हुए 70 गेदों पर अर्धशतक लगाया और 70 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान कोहली ने कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड अपने नाम किए। कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर खेलते हुए अपने 15000 रन पूरे कर लिए साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 9000 रन का आंकड़ा भी छू लिया।

कोहली ने पूरे किए 15,000 रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 15000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले वो दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ऐसा कमाल नंबर 3 पर खेलते हुए रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा ने किया था। यही नहीं कोहली नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं जबकि पोंटिंग पहले और संगकारा दूसरे नंबर पर हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

22869 रन – रिकी पोंटिंग (540)
22011 रन – कुमार संगकारा (468)
15696 रन – केन विलियमसन (337)
15009 रन – विराट कोहली (316) (खबर लिखे जाने तक)
14555 रन – राहुल द्रविड़ (329)
11236 रन – जैक कैलिस (283)

कोहली ने पूरे किए 9000 टेस्ट रन

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे कर लिए और ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। भारत की तरफ से टेस्ट में 9000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कोहली से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर थे। वहीं कोहली ने टेस्ट क्रिकेट की 196 पारियों में अपने 9000 रन पूरे किए और भारत की तरफ से 9000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज चौथे भारतीय खिलाड़ी बने।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्ले

15921 रन – सचिन तेंदुलकर (53.78 औसत)
13288 रन – राहुल द्रविड़ (52.31 औसत)
10122 रन – सुनील गावस्कर (51.12 औसत)
9000 रन – विराट कोहली (48.90 औसत) (खबर लिखे जाने तक)
8586 रन – वीरेंद्र सहवाग (49.34 औसत)

टेस्ट में 9000 रन सबसे कम पारियों में पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज

176 – राहुल द्रविड़
179 – सचिन तेंदुलकर
192 – सुनील गावस्कर
196 – विराट कोहली