IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए अच्छी खबर तब सामने आई जब बेंगलुरु टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच ब्रेक के दौरान भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए नजर आए। दरअसल पंत को इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन विकेटकीपिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई थी और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था। इसके बाद वो विकेटकीपिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे। चोट की वजह से वो तीसरे दिन भी मैदान पर नहीं आए और उनकी जगह ध्रुव जुरैल ने ये जिम्मेदारी संभाली थी।

बैटिंग प्रैक्टिस करते दिखे ऋषभ पंत

इस मैच में तीसरे दिन टी ब्रेक के दौरान ऋषभ पंत बैटिंग प्रैक्टिस करते हुए दिखे और इस दौरान वो अपने दाएं पैर पर पैड पहने हुए थे। बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान पंत अपने पांव से मूवमेंट करते भी दिखे, लेकिन वो खुलकर नहीं खेल पा रहे थे, यानी उन्हें अभी थोड़ी बहुत परेशानी थी। पंत बल्लेबाजी के अभ्यास के दौरान ज्यादा मुवमेंट करते हुए नजर नहीं आए और एक ही जगह पर खड़े होकर शॉट लगाने का प्रयास कर रहे थे। अब सवाल ये है कि क्या वो पूरी तरह से फिट हैं और जरूरत पड़ने पर वो दूसरी पारी में बैटिंग करने के लिए आएंगे। पंत टीम के अहम बल्लेबाज हैं और उनकी बैटिंग भारत के लिए बहुत जरूरी है।

आपको बता दें कि बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में बुरी तरह से रन बनाने में असफल रही और पूरी टीम सिर्फ 46 के स्कोर पर आउट हो गई थी। टीम के 5 बल्लेबाज तो डक पर आउट हो गए थे। इस पारी में पंत सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। वहीं पहली पारी में न्यूजीलैंड की टीम रचिन रवींद्र की शतकीय पारी के दम पर 402 रन बनाने में सफल रही थी। फिलहाल पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है।