India vs New Zealand, IND vs NZ 1st Test M Chinnaswamy Stadium Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 16 अक्टूबर 2024 से तीन मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेला जाना है।

बेंगलुरु में क्रिकेट का बुखार चढ़ने के बजाय पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर हुई चर्चा शहर में हुई बारिश पर केंद्रित थी। बंगाल की खाड़ी में बन रहे दबाव के चलते बेंगलुरु में 15 अक्टूबर 2024 को भारी बारिश हुई। अब 16 अक्टूबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम तय करेगा कि कानपुर जैसी घटना दोबारा न हो।

लगातार बारिश ने एक पसंदीदा प्रीगेम नैरेटिव को भी छीन लिया। 22 गज (पिच) का रहस्य एक नीली, मजबूत तिरपाल शीट के नीचे ढका हुआ था। यह भी हो सकता है कि रोहित शर्मा ब्रिगेड घर पर इतनी अजेय है कि उन्हें पिच से अनुचित लाभ उठाने की जरूरत ही नहीं हो। वे टॉस से एक घंटे पहले भी जांच कर सकते हैं और पिच के रहस्य को समझ सकते हैं।

शायद यही वजह रही कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा से यह नहीं पूछा गया कि वह टीम में कितने स्पिनर्स को शामिल करेंगे या गेंद पहले घंटे से ही टर्न होगी या नहीं। इसी तरह, टॉम लैथम से यह नहीं पूछा गया कि उनके बल्लेबाज स्पिन की समस्या से निपटने के लिए तैयार हैं या नहीं या उनसे यह बताने के लिए नहीं कहा गया कि भारत घरेलू परिस्थिति का भरपूर फायदा उठा रहा है। पिच को लेकर जो सवाल पूछे गए, वे सौम्य लहजे में थे। जैसे पिच की नमी के कारण क्या 3 तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे। यह एक मौन स्वीकारोक्ति थी कि भारत अब पिच पर निर्भर नहीं है।

IND vs NZ, 1st Test Match Pitch Report In Hindi: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच पिच रिपोर्ट

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो बांग्लादेश सीरीज के बाद भारत फिर से तीन स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतर सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच में 3-3 तेज गेंदबाजों को खिलाया था और टॉस जीतने वाली टीम ने दोनों मौकों पर फील्डिंग करने का फैसला किया था। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में टेस्ट से पहले खराब मौसम के कारण सीम के अनुकूल परिस्थितियां बन सकती हैं।

Bengaluru Weather Forecast In Hindi: बेंगलुरु मौसम की भविष्यवाणी

मौसम के कारण खेल में बाधा पड़ने की संभावना है, पहले दो दिन सबसे ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है। बेंगलुरु में पहले टेस्ट से एक दिन पहले मंगलवार को भारी बारिश हुई। बुधवार, 16 और 17 अक्टूबर को भी बारिश की संभावना बहुत ज्यादा है। वर्षा का स्तर सौ प्रतिशत होगा और आर्द्रता का स्तर 80-85 प्रतिशत तक होगा। तीसरा दिन यानी शुक्रवार 18 अक्टूबर एकमात्र ऐसा दिन होगा जब बारिश का स्तर 70 से नीचे गिरने की उम्मीद है। शेष सभी 4 दिन में बारिश की संभावना बनी रहेगी। कर्नाटक की राजधानी में तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा। हालांकि, बेंगलुरु में जल निकासी की सुविधाएं किसी भी अन्य जगह के मुकाबले बहुत ज्यादा अच्छी हैं।