India vs New Zealand 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे आज यानी 5 फरवरी 2020 को हैमिल्टन के सेडान पार्क में खेला गया। इसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट से शानदार जीत हासिल की और तीन मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इस मुकाबले में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इस मुकाबले में कप्तान कोहली ने 51 तो श्रेयस अय्यर ने 103 रनों की पारी खेली। इसके बाद केएल राहुल ने 88 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसकी बदौलत न्यूजीलैंड को जीत के लिए 348 रन बनाने थे।
India vs New Zealand 1st ODI Live Score: Watch Here
इसके जवाब में जब न्यूजीलैंड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो निकल्स और गप्टिल ने शानदार आगाज किया। इसके बाद टेलर और कप्तान लेथम ने कमाल बल्लेबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों की जमकर खैर ली। इसके चलते न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को जीत लिया। टेलर ने नाबाद 109 रनों की पारी खेली।
India vs New Zealand 1st ODI Live – यहां जानिए मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
348 रनों के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने टेलर के शतक और लेथम, निकल्स की शानदार फिफ्टी के चलते इस मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया है। तीन मैचों की इस सीरीज में न्यूजीलैंड अब 1-0 से आगे है।
इस मुकाबले में अब जीत के लिए न्यूजीलैंड को 18 गेंद में 14 रनों की दरकार है। टेलर अभी भी शतक जड़कर खेल रहे हैं।
इस मुकाबले में शमी ने भारत को 5वीं सफलता दिला दी है। 27 गेंद में अभी न्यूजीलैंड को जीत के लिए 19 रनों की जरूरत हैं।
इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी करते हुए रास टेलर ने कमाल का शतक जड़ दिया है। भारत को इस मुकाबले में वापसी की दरकार होगी।
न्यूजीलैंड को जीत के लिए अब इस मैच में 42 गेंदों में 30 रनों की दरकार है। रास टेलर अपने शतक से केवल 2 रन ही दूर हैं। भारत को वापसी की दरकार है।
8 ओवर में जीत के लिए अभी न्यूजीलैंड को 37 रन बनाने होंगे। टेलर शतक के करीब आ गए हैं लेकिन लेथम का विकेट गिरने के बाद भारतीय गेंदबाज अब वापसी कर सकते हैं।
रॉस टेलर ने क्या कमाल की गेंदबाजी की है और अपने शतक के करीब आ गए हैं। 54 गेंद में जीत के लिए न्यूजीलैंड को 41 रनों की दरकार है।
रॉस टेलर और टॉम लॉथम ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाल लिया है। दोनों टीम को जीत की ओर ले जाते दिख रहे हैं। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अब तक 57 गेंद पर 90 रन जोड़ चुके हैं। ऐसे में भारत को यह साझेदारी तोड़नी होगी, नहीं तो उनके लिए मुश्किल हो सकती है।
29वें ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह को रास टेलर ने एक शानदार छक्का लगाया है। निकल्स और टेलर दोनों खतरनाक अंदाज में दिख रहे हैं। टेलर ने बुमराह को भी आंड़े हाथों लिया है।
26 ओवर का खेल हो चुका है और निकल्स की शानदार पारी के चलते न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया है। वहीं, निकल्स अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
24वां ओवर लेकर कुलदीप यादव आए थे और इस ओवर में निकल्स ने एक शानदार चौका जड़ दिया है। टेलर के साथ अब निकल्स की एक अच्छी साझेदारी पनप रही है।
ब्लंडेल के आउट होने के बाद अब रास टेलर मैदान में आ गए हैं। इस खिलाड़ी पर न्यूजीलैंड की टीम काफी निर्भर करेगी। 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 109 रन है।
18वें ओवर का खेल चल रहा है और न्यूजीलैंड की टीम ने एक विकेट खोकर अपनी टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है। ब्लंडेल ने कमाल का चौका जड़ा है।
85 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहली सफलता मिली है और गप्टिल आउट हो गए हैं। शार्दुल को यह सफलता मिली है।
348 रनों के जवाब में उतरी न्यूजीलैंड ने 14 ओवर में बिना विकेट गंवाए 70 रन बना लिए हैं। लेकिन, अभी न्यूजीलैंड को करीब 8 के औसत से रन बनाने होंगे। लेकिन टीम इंडिया को विकेट की तलाश है।
इस मैच का 11वां ओवर लेकर जडेजा आए थे जो इनके खाते का पहला ओवर था। इस ओवर में केवल 4 रन ही आए हैं। लेकिन, भारत को पहली सफलता का इंतजार है।
निकल्स और गप्टिल ने अपना विकेट तो नहीं गंवाया है लेकिन जिस तरह की पारी की दरकार उनसे थे वह नहीं दे पा रहे हैं। 9 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 348 के जवाब में केवल 45 रन है।
7वां ओवर शमी लेकर आए थे और इस ओवर में निकल्स ने एक हवा में शॉट खेला लेकिन वह मौका नहीं बन पाया और गेंद सीमारेखा के बाहर चली गई। इसके बाद निकल्स ने एक और शानदार चौका जड़ा है।
5वां ओवर लेकर बुमराह आए थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर निकल्स ने एक शानदार चौका जड़ा है। लेकिन बुमराह के सामने निकल्स को काफी परेशानी हो रही है।
चौथे ओवर में अंपायर ने निकल्स को आउट दिया लेकिन रिव्यू में पाया गया कि गेंद विकेट को छोड़ रही थी। जिससे न्यूजीलैंड ने रिव्यू में जीत हासिल की है। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने दमदार शुरुआत की है।
बुमराह के पहले ओवर से 7 रन आए थे। दूसरा ओवर लेकर शमी आए थे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर एक सिंगल आया है। शमी ने भी कमाल का ओवर डाला और इस ओवर से केवल 4 रन आए हैं।
भारत की ओर से पहला ओवर लेकर जसप्रीत बुमराह आए हैं और न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज के रूप में गप्टिल और निकल्स आए हैं। 348 रनों का लक्ष्य है।
348 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को एक शानदार शुरुआत और आतिशी बल्लेबाजी करनी होगी। बुमराह और चहल से शानदार गेंदबाजी की उम्मीद होगी।
इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने अय्यर के शतक और केएल राहुल की दमदार पारी के चलते न्यूजीलैंड को जीत के लिए 348 रनों का लक्ष्य दिया है।
49वें ओवर का खेल चल रहा है लेकिन जाधव और केएल राहुल दोनों ही खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत 350 के करीब पहुंच गया है।
47वें ओवर में टीम इंडिया ने 300 रनों का आंकड़ा 4 विकेट खोकर पूरा कर लिया है। केएल राहुल खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
45 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 290 रन बना लिए हैं। कोहली और अय्यर दोनों आतिशी लय में खेलते दिख रहे हैं।
43वें ओवर में केएल राहुले ने एक सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। गजब की लय में दिख रहे हैं केएल राहुल। वहीं अय्यर अपने शतक के करीब हैं।
40 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने 250 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। अय्यर अपने शतक तो केएल राहुल अपनी फिफ्टी के ओर बढ़ रहे हैं।
कोहली के आउट होने के बाद अय्यर और केएल राहुल आतिशी अंदाज में खेल रहे हैं। दोनों अब छक्के और चौकों में ही डील कर रहे हैं।
36वें ओवर का खेल चल रहा है और टीम इंडिया ने 200 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। केएल राहुल और अय्यर दोनों आतिशी लय में खेल रहे हैं।
33वें ओवर में अय्यर ने एक शानदार अर्धशतक जड़ दिया है। टीम इंडिया का स्कोर अब 174 पर पहुंच गया है। केएल राहुल अपनी पारी बुन रहे हैं।
156 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा है और कप्तान कोहली 51 रन बनाकर आउट हो गए हैं। सोढ़ी को यह सफलता मिली है।
25 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर 134 रन बना लिए हैं। कोहली और अय्यर के बीच एक साझेदारी पनप रही है। जबकि कोहली अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं।
21वें ओवर में अय्यर ने अपना दम दिखाया और एक कमाल चौका ग्रैंडहोम को जड़ा है। कोहली और अय्यर के बीच अब 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो गई है।
अय्यर और कोहली के बीच अब दो शुरुआती झटके लगने के बाद एक मजबूत साझेदारी पनप रही है। भारत का स्कोर अब 17 ओवर के बाद 93 पर पहुंच गया है।
14वां ओवर लेकर नीशम आए थे और इस ओवर की चौथी गेंद पर अय्यर ने 10 गेंद खेलने के बाद अपना खाता खोला है। कोहली और अय्यर एक साझेदारी बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
पृथ्वी शॉ और मयंक दोनों अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन दोनों ने अपना विकेट गंवा दिया। इसके बाद अय्यर और कोहली अब मैदान में हैं। कोहली ने 11वें ओवर में एक अच्छा चौका जड़ा है।
छठा ओवर लेकर बेनट आए थे और इस ओवर में पृथ्वी शॉ ने अपना दम दिखाया और लगातार दो चौके जड़ दिए। अब शॉ कमाल की लय में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं।
चौथा ओवर लेकर बेनट आए थे और इस ओवर में पृथ्वी शॉ ने चौका जड़ा है। अब दोनों बल्लेबाज अपना हाथ खोलते दिख रहे हैं। शॉ ने बैक टू बैक दो चौके जड़े हैं।