India vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के 5वें लीग मैच में नेपाल ने भारत के खिलाफ अच्छी शुरुआत की। जो नेपाल की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 23.4 ओवर में 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी उस टीम ने भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए 65 रन की मजबूत साझेदारी कर डाली। भारत के नेपाल के खिलाफ पहली सफलता 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिली। नेपाल के शुरुआत स्पैल में मो. सिराज, मो. शमी और हार्दिक पांड्या जैसे गेंदबाज जब टीम को सफलता दिलाने में सफल नहीं रहे तब शार्दुल ठाकुर ने भारतीय टीम को पहला विकेट दिलाया।

नेपाल के खिलाफ भारत की तरफ से पहला विकेट शार्दुल ने लिया

शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी की एक बेहतरीन बात यह है कि जब टीम को ब्रेकथ्रू की जरूरत होती है वह टीम को विकेट जरूर दिलाते हैं और नेपाल के खिलाफ भी मैच में ऐसा ही हुआ। नेपाल के दोनों ओपनर बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना बखूबी और पूरे जोश के साथ कर रहे थे। कप्तान रोहित शर्मा विकेट के लिए बैचेन दिख रहे थे और फिर शार्दुल ठाकुर को उन्होंने पहली पारी का दसवां ओवर फेंकने के लिए दिया।

शार्दुल ने अपने कप्तान को इस ओवर में निराश नहीं किया और उन्होंने नेपाल के ओपनर बल्लेबाज कुशल भुरटेल को आउट किया जो भारतीय टीम के खिलाफ पूरे आत्मविश्वास के साथ खेल रहे थे और रन बना रहे थे। कुशल ने भारत के खिलाफ इस मैच में 25 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 छक्के और 3 शानदार चौके भी लगाए। उनका स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान 152.00 का रहा। कुशल भारत के लिए खतरनाक साबित होते जा रहे थे तभी शार्दुल ठाकुर ने उन्हें विकेट के पीछे इशान किशन के हाथों कैच करवा दिया और भारत को पहली सफलता दिला दी। कुशल ने इस मैच में अपने साथी ओपनर बल्लेबाज आसिफ शेख के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन की अच्छी साझेदारी की।