India vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप में नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम इस मैच में नेपाल को बड़ी मुसीबत में डाल सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका क्योंकि भातरीय फील्डर्स ने पहले 5 ओवर में 3 कैच ड्रॉप कर दिए।

इसका नतीजा यह रहा कि नेपाल के दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 65 रन की अच्छी साझेदारी कर डाली। वहीं टीम इंडिया की कैच पकड़ने की जो बड़ी कमजोरी है वह भी सामने आ गई। वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद से भारतीय टीम कैच पकड़ने के मामले में फिसड्डी रही है और अब वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया की यह कमजोरी इस टीम के लिए बड़ी परेशानी बन सकती है।

नेपाल के खिलाफ पहले 5 ओवर में छूटे तीन कैच

नेपाल के खिलाफ भारतीय फील्डर्स ने 5 ओवर में 3 कैच छोड़ दिया और कैच छोड़ने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली, इशान किशन और श्रेयस अय्यर शामिल थे। पहला कैच पहली पारी के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर छूटी। शमी की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने नेपाल के ओपनर बल्लेबाज कुशल भुरटेल का कैच छोड़ा था। दूसरा कैच पहली पारी के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर छूटी। मो. सिराज की गेंद पर विराट कोहली ने ओपनर बल्लेबाज आसिफ शेख का कैच ड्रॉप कर दिया। वहीं तीसरा कैच पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर छूटी और शमी की गेंद पर कुशल का कैच विकेट के पीछे इशान किशन ने छोड़ा।

कैच पकड़ने के मामले में भारत फिसड्डी

वनडे वर्ल्ड 2019 के बाद से भारतीय टीम कैच पकड़ने की दक्षता के मामले में टॉप 10 देशों में 9वें नंबर पर है। वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद से भारत की कैच पकड़ने की क्षमता सिर्फ अफगानिस्तान से ही बेहतर है। भारत से आगे पाकिस्तान, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज जैसी भी टीमें हैं। भारत की कैच पकड़ने की क्षमता वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद से 75.1 फीसदी रही है जबकि अफगानिस्तान की 71.2 फीसदी है।

वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद टीमों की कैच पकड़ने की दक्षता (फीसदी में)

इंग्लैंड- 82.8 %
पाकिस्तान- 81.6 %
न्यूजीलैंड- 80.9 %
श्रीलंका- 78.8 %
ऑस्ट्रेलिया- 78.5 %
वेस्टइंडीज- 77.9 %
बांग्लादेश- 75.8 %
साउथ अफ्रीका- 75.6 %
भारत- 75.1 %
अफगानिस्तान- 71.2 %