India vs Nepal Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत के खिलाफ नेपाल के ओपनर बल्लेबाज आसिफ शेख ने काफी अच्छी पारी खेली और वह वनडे फॉर्मट में नेपाल क्रिकेट टीम की तरफ से भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने। यही नहीं वह एशिया कप में भी नेपाल के लिए अर्धशतक लगाने वाले पहले बैट्समैन बने। भारत के खिलाफ मैच में आसिफ का कैच विराट कोहली ने दूसरे ओवर में ही छोड़ दिया था और इसके बाद उन्होंने इस मौके का फायदा उठाते हुए अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेली।
आसिफ शेख ने भारत के खिलाफ लगाया अर्धशतक
आसिफ शेख ने भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला अर्धशतक लगाया साथ ही क्रिकेट के इस प्रारूप में टीम इंडिया के खिलाफ यह कमाल करने वाले वह पहले नेपाली बल्लेबाज भी बने। भारत के खिलाफ मुकाबले में आसिफ ने धैर्यभरी बल्लेबाजी की और 97 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए। इस मैच में उन्होंने पहले विकेट के लिए अपने साथी ओपनर बल्लेबाज कुशल भुरटेल के साथ मिलकर 65 रन की मजबूत साझेदारी की। आसिफ इस मैच में मो. सिराज की गेंद पर आउट हुए और उनका कैच विराट कोहली ने लपका।
आसिफ ने कुशल के साथ मिलकर बनाया बड़ा रिकॉर्ड
नेपाल के ओपनर बल्लेबाज आसिफ ने अपने साथ ओपनर बल्लेबाज कुशल के साथ मिलकर भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की और इसके दम पर इन दोनों बल्लेबाजों ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड नेपाल के लिए बना डाला। आसिफ और कुशल नेपाल की तरफ से वनडे प्रारूप में 1000 रन की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बनी।
नेपाल की तरफ से सबसे बड़ी वनडे साझेदारी करने वाली जोड़ी
1017 रन – आसिफ शेख और कुशल भुरटेल
585 रन – आसिफ शेख और रोहित पौडेल
543 रन – आसिफ शेख और ज्ञानेनरा मल्ला