IND vs NED ICC World Cup 2023: आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 के अंतिम लीग मैच रविवार, 12 नवंबर को भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हरा दिया। लीग स्टेज में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम अजेय रही। लगातार 9 मैच जीती। सेमीफाइनल में उसका सामना 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 128 रन) और केएल राहुल (102 रन) के शतक के साथ दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 208 रन की साझेदारी के चार विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इन दोनों के अलावा कप्तान रोहित शर्मा (61 रन), शुभमन गिल (51 रन) और विराट कोहली (51 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। नीदरलैंड्स की टीम 47.5 ओवर में 250 पर ऑल आउट हो गई। तेजा निदामानुरू ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। इसके अलावा साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 45 रन बनाए। कोलिन एकरमैन ने 35 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। कोहली और रोहित के अलावा शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने भी गेंदबाजी की। इस मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया। नीदरलैंड्स ने भी बदलाव नहीं किया। भारत बनाम नीदरलैंड्स मैच के बॉल टू बॉल स्कोर और कमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें।

Match Ended

ICC Cricket World Cup, 2023

India 
410/4 (50.0)

vs

Netherlands  
250 (47.5)

Match Ended ( Day – Match 45 )
India beat Netherlands by 160 runs

Live Updates

World Cup 2023, India vs Netherlands: विराट कोहली और रोहित शर्मा ने 1-1 विकेट लिया ।

21:33 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: रोहित शर्मा ने तेजा निदामानुरू को पवेलियन भेजकर नीदरलैंड्स की पारी को समेटा

रोहित शर्मा ने भी गेंदबाजी की। तेजा निदामानुरू को पवेलियन भेजकर नीदरलैंड्स की पारी को समेटा। नीदरलैंड्स की टीम 47.5 ओवर में 250 पर ऑल आउट। आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 के अंतिम लीग मैच भारत ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हरा दिया। लीग स्टेज में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम अजेय रही। लगातार 9 मैच जीती। सेमीफाइनल में उसका सामना 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम खेला जाएगा।

21:24 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: जसप्रीत बुमराह ने आर्यन दत्त को पवेलियन भेजा

जसप्रीत बुमराह ने आर्यन दत्त को पवेलियन भेजा। उन्होंने 5 रन बनाए। तेजा निदामानुरू 43 रन बनाकर क्रीज पर। पॉल वैन मीकेरेन नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। नीदरलैंड्स का स्कोर 46.1 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन। जीत के लिए 23 गेंद पर 175 रन चाहिए।

21:15 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: रूलोफ वान डेर मेरवे को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा

रूलोफ वान डेर मेरवे को रविंद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 8 गेंद पर 16 रन बनाए। तेजा निदामानुरू 37 रन बनाकर क्रीज पर। आर्यन दत्त बगैर खाता खोले क्रीज पर। नीदरलैंड्स का स्कोर 43.4 ओवर में 8 विकेट पर 225 रन। जीत के लिए 36 गेंद पर 185 रन चाहिए।

21:09 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score:कुलदीप यादव ने लोगन वैन बीक को पवेलियन भेजा

कुलदीप यादव ने लोगन वैन बीक को पवेलियन भेजा। उन्होंने 16 रन बनाए। तेजा निदामानुरू 36 रन बनाकर क्रीज पर। नीदरलैंड्स का स्कोर 42.1 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन। जीत के लिए 47 गेंद पर 203 रन चाहिए। रूलोफ वान डेर मेरवे क्रीज पर।

20:46 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को मोहम्मद सिराज ने भेजा पवेलियन

साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट को मोहम्मद सिराज ने भेजा पवेलियन। उन्होंने 80 गेंद पर 45 रन बनाए। तेजा निदामानुरू 17 रन बनाकर क्रीज पर। नीदरलैंड्स का स्कोर 37.3 ओवर में 6 विकेट पर 172 रन। जीत के लिए 75 गेंद पर 239 रन चाहिए।

20:21 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: जसप्रीत बुमराह ने बास डी लीडे को बोल्ड किया

जसप्रीत बुमराह ने बास डी लीडे को बोल्ड किया। उन्होंने 12 रन बनाए। नीदरलैंड्स का स्कोर 32 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन। जीत के लिए 267 रन चाहिए। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 40 रन बनाकर क्रीज पर। तेजा निदामानुरू बगैर खाता खोले क्रीज पर। सूर्यकुमार यादव गेंदबाजी कर रहे हैं।

20:10 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: शुभमन गिल के हाथों में गेंद

विराट कोहली के बाद शुभमन गिल को रोहित शर्मा ने गेंद थमाई। उन्होंने 7 रन दिए। नीदरलैंड्स का स्कोर 29 ओवर में 4 विकेट पर 135 रन। जीत के लिए 276 रन की दरकार। बास डी लीडे 9 और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 35 रन बनाकर क्रीज पर।

19:57 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: विराट कोहली ने विकेट झटका

विराट कोहली ने कमाल कर दिया है। उन्होंने स्कॉट एडवर्ड्स को पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 रन बनाए। नीदरलैंड्स का स्कोर 24.3 ओवर में 4 विकेट पर 11 रन। जीत के लिए 300 रन चाहिए। नए बल्लेबाज बास डी लीडे हैं। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 21 रन बनाकर क्रीज पर।

19:52 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: विराट कोहली ने गेंद की

रोहित शर्मा ने विराट कोहली ने गेंद दी। उनके पहले ओवर में 7 रन बने। स्कॉट एडवर्ड्स 12 और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 17 रन बनाकर क्रीज पर। नीदरलैंड् का स्कोर 23 ओवर में 3 विकेट पर 98 रन। जीत के लिए 313 रन की दरकार

19:26 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: रविंद्र जडेजा ने पहली ही गेंद पर विकेट झटका

रविंद्र जडेजा ने पहली ही गेंद पर विकेट झटका। मैक्स ओ डाउड 30 रन बनाकर आउट। नीदरलैंड्स का स्कोर 15.1 ओवर में 3 विकेट पर 72 रन। जीत के लिए 339 रन चाहिए। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 3 रन बनाकर क्रीज पर।

19:14 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: कोलिन एकरमैन को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा

मैक्स ओ डाउड और कोलिन एकरमैन की साझेदारी कुलदीप यादव ने तोड़ी। उन्होंने 32 गेंद पर 35 रन बनाए। मैक्स ओ डाउड 27 रन बनाकर क्रीज पर। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट क्रीज पर। नीदरलैंड्स का स्कोर 12.3 ओवर में 2 विकेट पर 66 रन। जीत के लिए 345 रन की दरकार।

19:04 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: मैक्स ओ डाउड और कोलिन एकरमैन की अर्धशतकीय साझेदारी

नीदरलैंड्स के बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। मैक्स ओ डाउड 32 रन और कोलिन एकरमैन 26 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 51 गेंद 57 रन की साझेदारी। नीदरलैंड्स का स्कोर 10 ओवर में 1 विकेट पर 62 रन। जीक के लिए 349 रन चाहिए।

18:31 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: बारेसी हुए आउट

मोहम्मद सिराज ने तीसरी गेंद पर बारेसी को आउट किया। गेंद बारेसी के बल्ले के किनारे पर लगी और केएल राहुल ने कैच लपका। 5 गेंदों में चार रन बनाकर बारेसी को लौटना पड़ा।

17:56 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: भारत ने बनाए 410 रन

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 410 रन दिए। शुभमन गिल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया। वहीं श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली।

17:53 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: केएल राहुल शतक बनाकर आउट

आखिरी ओवर की पहली दो गेंदो पर केएल राहुल पर दो छक्के लगाए। हालांकि पांचवीं गेंद पर राहुल सिब्रैंड एंगलब्रेचट को कैच थमा बैठे। 64 गेंदों में 102 रन बनाकर उन्हें जाना पड़ा।

17:42 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी

49वें ओवर की पहली दो गेंदों पर श्रेयस अय्यर ने दो छक्के जमाए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर उन्होंने डीप मिड पर छक्का जमाया। इसके बाद आखिरी ओवर में कवर्स पर चौका जड़ा। इस ओवर में वैन बीक ने 25 रन दिए।

17:32 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: श्रेयस अय्यर का शतक पूरा

47वें ओवर की आखिरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने सिंगल रन लेकर अपना शतक पूरा किया। ये उनका वर्ल्ड कप में पहला शतक है। अय्यर ने 84 गेंदों में अपने 100 पूरे किए।

17:13 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: केएल राहुल का अर्धशतक

43वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 38 गेंदों में 50 रन पूरे किए। ये भारत की ओर से आज का पांचवां अर्धशतक है।

17:09 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: श्रेयस अय्यर और राहुल की शतकीय साझेदारी

41वें ओवर में वैन बीक ने 12 रन दिए। ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने बैक टू बैक दो चौके लगाए। वहीं अगले ओवर की चौथी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने चौका जमाया। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर और राहुल की शतकीय साझेदारी पूरी हो गई।

16:58 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: श्रेयस अय्यर का शानदार छक्का

40वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रेयस अय्यर ने शानदार शॉट खेला और छक्का जमाया। वह थोड़े दर्द में दिख रहे थे। ऐसा लगा कि उनकी कलाई में कुछ परेशानी है। फीजियो ने आकर उन्हें चेक किया।

16:45 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: टीम इंडिया का बड़ा रिकॉर्ड

ये पहला मौका है जब किसी टीम के टॉप चार बल्लेबाजों ने वर्ल्ड कप में अर्धशतक लगाया है। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, औऱ श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाया है।

16:35 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: श्रेयस अय्यर का अर्धशतक

34वें ओवर की पांचवीं गेंद पर श्रेयस अय्यर ने मिड ऑफ पर चौका जमाया। अय्यर ने इस चौके के साथ 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये श्रेयस अय्यर का इस वर्ल्ड कप में चौथा अर्धशतक है।

16:09 (IST) 12 Nov 2023
India vs Netherlands, Live Score: विराट कोहली बोल्ड

29वें ओवर में वैनडर मर्वे ने विराट कोहली को बोल्ड करके टीम को तीसरी सफलता दिलाई। कोहली गेंद की लेंथ को सही तरीके से समझ नहीं पाए। कट करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद बल्ले के नीचे से जाकर स्टंप्स से टकरा गई। 56 गेंदों पर 51 रन बनाकर वह लौट गए। अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया।

16:01 (IST) 12 Nov 2023
Live India vs Netherlands: विराट कोहली ने पूरा किया अर्धशतक

विराट कोहली ने इस मैच में 53 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया साथ ही इस वर्ल्ड कप में यह कोहली का 5वां अर्धशतक रहा। इस पारी के बाद वह इस वर्ल्ड कप में अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

15:47 (IST) 12 Nov 2023
Live India vs Netherlands: 25 ओवर का खेल समाप्त

भारतीय पारी के 25 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाते हुए 178 रन बना लिए हैं। कोहली अर्धशतक के करीब हैं और वह 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। श्रेयस अय्यर उनका साथ निभा रहे हैं और 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

15:29 (IST) 12 Nov 2023
Live India vs Netherlands: 20 ओवर का खेल खत्म

पहली पारी में 20 ओवर का खेल खत्म हो चुका है और टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 140 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर श्रेयस अय्यर 8 रन जबकि किंग कोहली 14 रन बनाकर नाबाद हैं। कोहली इस मैदान पर बड़ी पारी खेलने की कोशिश जरूर करेंगे और उनके पास यह मौका भी है।

15:18 (IST) 12 Nov 2023
Live India vs Netherlands: भारत का दूसरा विकेट गिरा

भारतीय टीम का दूसरा विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा जिन्होंने 54 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली। उन्होंने पहले विकेट के लिए शुभमन गिल के साथ 100 रन की साझेदारी की। अब श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए हैं और विराट कोहली उनका साथ दे रहे हैं।

15:15 (IST) 12 Nov 2023
Live India vs Netherlands: कोहली बेंगलुरु में नहीं लगा पाए हैं कोई शतक

वनडे क्रिकेट में विराट कोहली बेंगलुरु में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं जबकि उनके नाम पर कुल 49 शतक दर्ज हैं। क्या वह इस मैच में ऐसा कर पाएंगे। भारतीय टीम ने इस मैच में 17 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं।

15:01 (IST) 12 Nov 2023
Live India vs Netherlands: रोहित शर्मा ने पूरा किया अर्धशतक

रोहित शर्मा ने इस मैच में अपना अर्धशतक 44 गेंदों पर चौका लगाकर पूरा किया। भारतीय टीम ने 14 ओवर का खेल खत्म होने के बाद एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं और उनके साथ क्रीज पर विराट कोहली मौजूद हैं।

14:52 (IST) 12 Nov 2023
Live India vs Netherlands: गिल 51 रन बनाकर हुए आउट

शुभमन गिल काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 32 गेंदों पर 51 रन बनाए, लेकिन मीकरेन की गेंद पर उनका कैच बाउंड्री पर लपका गया। पहले विकेट के लिए गिल और कप्तान रोहित शर्मा के बीच 100 रन की साझेदारी हुई। उनके आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आ चुके हैं।

विश्व कप 2023 में विराट कोहली सबसे ज्यादा 543 रन बना चुके हैं। विराट कोहली ने 50 ओवर्स के विश्व कप में पहली बार 500 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 2011 में 282, 2015 में 305 और 2019 में 443 रन बनाए थे। इन तीनों विश्व कप में क्रमश: सचिन तेंदुलकर, शिखर धवन और रोहित शर्मा का बल्ला चला था। भारत ने विश्व कप 2023 में लगातार 8 जीत हासिल की हैं। इसमें यह गौर नहीं किया गया कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल 5 मैच में बड़ी साझेदारी नहीं निभा पाए। रोहित और शुभमन ने बांग्लादेश के खिलाफ 88, न्यूजीलैंड के खिलाफ 71 और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 62 रन जोड़े, लेकिन बाकी 5 मुकाबलों में 5, 32, 23, 26 और चार रन की ही साझेदारी कर पाए।