IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप क्या होगी इसको लेकर कुछ अभी निश्चित नहीं हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स इसको लेकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बैटिंग लाइनअप (टॉप 5) क्या होनी चाहिए इसके बारे में पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी बताया।
नंबर 4 के लिए चलेगी लड़ाई
सहवाग से क्रिकबज पर पूछा गया कि विराट कोहली के बाद क्या शुभमन गिल नंबर 4 पर खेलेंगे या फिर कोई और होगा। इसके बारे में बात करते हुए सहवाग ने कहा कि टीम इंडिया के पास अभी गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और साई सुदर्शन के रूप में चार ओपनर हैं। ये सभी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन के दावेदार हैं। आप गिल, यशस्वी, राहुल को जरूर खिलाएंगे और साई इतने अच्छे फॉर्म में हैं कि कप्तान चाहेंगे कि वो भी कहीं ना कहीं सेट हो जाएं।
गिल और यशस्वी करें ओपन
सहवाग ने कहा कि आप किसे चार नंबर पर खिलाएंगे और उसकी लड़ाई अब चलेगी। आपके सामने समस्या है कि आप राहुल, गिल, साई या पंत किसे इस नंबर पर मौका देंगे क्योंकि इंग्लैंड सीरीज में जो 4 नंबर पर खेलेगा और वो रन बना गया तो फिर वो आगे भी इस नंबर के लिए पक्का हो जाएगा। फिर सहवाग के पूछा गया कि आपके हिसाब से क्या बैटिंग ऑर्डर होना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करें।
नंबर 4 पर पंत को देना चाहिए मौका
इसके बाद सहवाग ने कहा कि तीसरे नंबर पर साई सुदर्शन आएं और चौथे नंबर पर ऋषभ पंत को बैटिंग का मौका देना चाहिए जबकि केएल राहुल को आप 5वें नंबर पर बैटिंग करवा सकते हैं। वहीं मनोज तिवारी ने कहा कि केएल राहुल को चार नंबर पर खिलाना चाहिए जबकि साई और गिल को ओपन करवाना चाहिए। इस पर सहवाग ने कहा कि यशस्वी कहां जाएंगे तो फिर मनोज ने कहा कि आप साई, गिल और यशस्वी में से तीनों को टॉप तीन में कहीं भी एडजस्ट कर दीजिए क्योंकि तीनों समान रूप से शानदार बैटर्स हैं। सहवाग ने टॉप 5 में करुण नायर को नहीं शामिल किया।