IND vs ENG 2nd Test Match: विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में भारत की तरफ से पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया, जबकि दूसरी पारी में वह 17 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं शुभमन गिल जहां पहली पारी में 34 रन बनाए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 104 रन की शतकीय पारी खेली और भारत को संकट से निकालने का काम किया।

यशस्वी के दोहरे शतक के दम पर भारत ने पहली पारी में 396 रन का स्कोर बनाया था तो वहीं दूसरी पारी में गिल की शतकीय पारी के दम पर टीम इंडिया 255 रन तक पहुंच पाई और इंग्लैंड पर टीम इंडिया को कुल 398 रन की बढ़त हासिल हुई।

यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अपने दोहरे शतक और सेंचुरी के दम पर 60 साल पुराने एक रिकॉर्ड की बराबरी की। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ऐसा 1964 में हुआ था और फिर उसके बाद 2024 में ऐसा नजारा देखने को मिला।

गिल और यशस्वी ने की 60 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

भारत की तरफ से किसी टेस्ट मैच में 25 साल की उम्र से पहले एक दोहरा शतक और शतक लगाने का कमाल दूसरी बार यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने किया। इंग्लैंड के खिलाफ विजाग टेस्ट मैच में यशस्वी ने दोहरा शतक लगाया जबकि गिल ने शतकीय पारी खेली और दोनों इस वक्त 25 साल से कम उम्र के हैं।

2024 से पहले ऐसा कमाल भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 60 साल पहले यानी 1964 में हुआ था। उस साल दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ नवाब पटौदी ने नाबाद 203 रन की पारी खेली और फिर बुद्धि कुंदरन ने उसी टेस्ट में 100 रन यानी शतक लगाया था और दोनों उम्र में 25 साल से कम के थे।

एक ही टेस्ट में 25 वर्ष से कम आयु में दोहरा शतक और शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज

बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 1964

मंसूर अली खान पटौदी: नाबाद 203 रन
बुद्धि कुंदरन: 100 रन

बनाम इंग्लैंड, विजाग, 2024

यशस्वी जयसवाल: 209 रन
शुभमन गिल: 104 रन