वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 (WTC Final 2023) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में रोहित शर्मा और विराट कोहली फेल रहे। रोहित शर्मा 15 और विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए। टॉप 4 बल्लेबाज 71 रन पर पवेलियन लौट गए और टीम बैकफुट पर चली गई। तीन दिन के खेल के बाद भी कंगारुओं का दबदबा बना हुआ। अब टीम इंडिया को लाज बचाने के लिए असाधारण प्रदर्शन करने की जरूरत है।
टीम इंडिया की लाज तभी बचेगी जब कप्तान और पूर्व कप्तान दोनों अच्छा प्रदर्शन करेंगे। पहली पारी की तरह दूसरी पारी में फेल होने पर चोकर्स का ठप्पा लगना तय है। टीम इंडिया साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीती थी। इसके बाद से टीम इंडिया 10 साल में 7 बार आईसीसी टूर्नामेंट के नॉक आउट स्टेज तक पहुंची है। एक बार भी नहीं जीती है।
विराट कोहली ने 4 मैचों में की कप्तानी
रोहित शर्मा और विराट कोहली ये सातों मैच खेले हैं। इनमें से 4 मैच में विराट कोहली ने कप्तानी की है। वहीं रोहित शर्मा दूसरी बार कप्तानी कर रहे हैं। टीम का प्रदर्शन अच्छा होने के बजाय खराब ही होता गया। पिछले 3 नॉकआउट मैचों की बात करें तो दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और टीम हारी है। 2019 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में 18 रन से हराया था।
रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन
रोहित और विराट दोनों 1-1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया था। रोहित शर्मा ने पहली पारी में 34 और दूसरी पारी में 30 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने पहली पारी में 44 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए। 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया। रोहित शर्मा ने 28 गेंद पर 27 रन बनाए। विराट कोहली ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए। ऐसा लगता है कि दोनों खिलाड़ी बड़े मैच का दबाव नहीं झेल पाते। अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में अच्छा प्रदर्शन करके दोनों चोकर के ठप्पे से बचना चाहेंगे।