भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम के लिए अच्छी शुरुआत कर रहे हैं और उनकी कोशिश होती है कि वह तेज गति से रन बनाएं जिससे की बाकी के बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो जाए। हालांकि इस वर्ल्ड कप के पहले पांच मैचों में वह ऐसा करने में कामयाब रहे, लेकिन छठे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ वह टॉस हार गए और भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। इस मैच में रोहित शर्मा थोड़ा संभलकर खेलते हुए नजर आए। शुरुआत में वह बेहद धीमे थे और फिर उन्होंने गेयर बदलकर अपनी रफ्तार पकड़ी, लेकिन शुभमन गिल के आउट होने के बाद रोहित फिर से संभल गए और सावधानी के साथ बल्लेबाजी करते नजर आए।

रोहित शर्मा ने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा

इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने जैसे की तीन छक्के लगाए वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए। रोहित शर्मा के नाम पर अब इस वर्ल्ड कप में कुल 20 छक्के गए हैं। उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अब तक 19 छक्के जड़े हैं। डेविड वॉर्नर ने 6 मैचों में अब तक 19 छक्के जड़े हैं जबकि रोहित शर्मा ने भी इतने ही मैचों में 20 छक्के लगाए हैं।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा छक्के लागने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

रोहित शर्मा- 20 छक्के
डेविड वॉर्नर- 19 छक्के
हेनरिक क्लासेन- 17 छक्के
क्विंटन डिकॉक – 15 छक्के
कुशल मेंडिस- 14 छक्के

रोहित शर्मा ने कोहली के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

रोहित शर्मा ने इस मैच में 66 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और खबर लिखे जाने तक उन्होंने 79 रन बना लिए थे। रोहित ने अब वर्ल्ड कप में 12वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और उन्होंने विराट कोहली, शाकिब अल हसन और कुमार संगकारा की बराबरी कर ली। वर्ल्ड कप में इन सभी बल्लेबाजों ने 12-12 बार 50 प्लस की पारी खेली। वहीं वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर थे। रोहित का यह वनडे में 54वां अर्धशतक रहा।

विश्व कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर

21- सचिन तेंदुलकर (44 पारी)
12- रोहित शर्मा (23)
12- विराट कोहली (32)
12- शाकिब अल हसन (34)
12- कुमार संगकारा (35)