India vs England test series: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर भी सबकी निगाहें रहेंगी जो अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नाबाद 121 रन की पारी खेलने के बाद गजब की फॉर्म में आ चुके हैं। इस मैच में रोहित शर्मा के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार मौका भी होगा।
गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम इस वक्त इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18,420 रन दर्ज है। वह भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सौरव गांगुली हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18,575 रन बनाए थे। रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान जैसे ही 156 रन बना लेंगे वह सौरव गांगुली से आगे निकल जाएंगे और भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ जाएंगे जबकि गांगुली पांचवें नंबर पर खिसक जाएंगे।
भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 34,357 रन बनाए थे जबकि दूसरे नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं जिन्होंने 26,733 रन तीनों प्रारूपों में बनाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ मौजूद हैं जिन्होंने 24,208 रन बनाए थे। फिलहाल गांगुली लिस्ट में चौथे और रोहित शर्मा पांचवें स्थान पर मौजूद हैं।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
34357 रन – सचिन तेंदुलकर
26733 रन – विराट कोहली
24208 रन – राहुल द्रविड़
18575 रन – सौरव गांगुली
18420 रन – रोहित शर्मा