भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी तो सबकी निगाहें दो दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और जो रूट पर होंगी। दोनों खिलाड़ियों ने भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है। टॉप 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। रूट का इस लिस्ट में शीर्ष पर काबिज होना तय है। वहीं कोहली के पास एलेस्टर कुक और सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ने का मौका होगा।

भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 32 मैच की 53 पारी में 2535 रन बनाए हैं। उन्होंने 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं। रूट ने 25 मैच की 45 पारी में 2526 रन बनाए हैं। उन्हें तेंदुलकर से आगे निकलने के लिए सिर्फ 10 रन चाहिए। उन्होंने 63.15 की औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने 9 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं।

गावस्कर और कुक को पीछे छोड़ेंगे कोहली

सुनील गावस्कर इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 38 मैच में 67 पारी में 2483 रन बनाए हैं। एलेस्टर कुक ने 30 मैच की 54 पारी में 2431 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 28 मैच की 50 पारी में 1991 रन बनाए हैं। कुक को पीछे छोड़ने के लिए 440 रन बनाने हैं। वहीं गावस्कर को पीछे छोड़ने के लिए 492 रन बनाने होंगे।

रोहित शर्मा के पास 1000 रन पूरा करने का मौका

रोहित शर्मा के पास भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 1000 रन पूरा करने का मौका होगा। इसके लिए उन्हें 253 रन बनाने होंगे। भारतीय कप्तान ने 9 मैच की 17 पारी में 747 रन बनाए हैं। वह 2 अर्धशतक और 3 शतक लगा चुके हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल के पास भी 1000 रन पूरा करने का मौका होगा।