लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चौथे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर ने कमाल की बल्लेबाजी की है। यूं तो उन्हें गेंदबाज की जगह टीम में शामिल किया गया है लेकिन उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजी में जो कमाल किया है उसके बाद उन्होंने एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।
शार्दुल ठाकुर ने ओवल टेस्ट की पहली पारी में ताबड़तोड़ 57 रनों की पारी खेली थी। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए ऋषभ पंत के साथ भारतीय पारी को संभाला। उन्होंने और पंत ने 7वें विकेट के लिए 100 रन जोड़े।
शार्दुल ठाकुर ने ओवल टेस्ट में ट्विन फिफ्टी लगाई। उन्होंने पहली पारी में 36 गेदों पर 57 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 72 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली है। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। इसी के साथ वे भारतीय टीम के 8वें या उससे नीच के बल्लेबाज द्वारा टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 50 रन बनाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
उनसे पहले हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार और रिद्दिमान साहा के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है। हरभजन ने 2010 में अहमदाबाद टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ, भुवनेश्वर ने 2014 नॉटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ और साहा ने 2016 कोलकाता टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कारनामा किया था।
गौरतलब है कि ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 99 रनों से पिछड़ने के बाद दूसरी पारी में शानदार वापसी की है। भारत ने चौथे दिन चायकाल तक 8 विकेट के नुकसान पर 445 रन बना लिए हैं। इस पारी में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 127 रनों की पारी खेली। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर ने अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। भारत को अब तक 346 रनों की बढ़त मिल चुकी है।
