IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 5 मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत के लिए मैच को बचाने वाली पारी खेली थी और उनकी इस पारी के दम पर भारत का स्कोर 181 तक पहुंचा था और फिर टीम इंडिया को जीत मिली। हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए जो 53 रन की पारी खेली थी वो किस परिस्थिति में आई थी उसे सबने देखा था और इससे पता चलता है कि वो कितने मैच्योर खिलाड़ी बन चुके हैं।
पुणे में हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी कमाल की रही थी और अब उम्मीद की जा रही है कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रविवार को होने वाले इस टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भी वो कुछ इसी तरह की पारी टीम के लिए खेलें। वैसे मुंबई में हार्दिक पंड्या के पास रोहित शर्मा के एक महारिकॉर्ड को तोड़ने का शानदार मौका है जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था।
रोहित के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब
हार्दिक पंड्या अगर इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 63 रन की पारी खेलते हैं तो वो रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने में कामयाब हो जाएंगे। दरअसल रोहित शर्मा ने अपने टी20आई क्रिकेट करियर के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ 15 पारियों में 467 रन बनाए थे। वहीं हार्दिक पंड्या ने इस टीम के खिलाफ अब तक 17 पारियों में 405 रन बनाए हैं। मुंबई में वो जैसे ही 63 रन बना लेंगे वो रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से टी20आई प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 21 पारियों में 648 रन बनाए थे तो वहीं रोहित शर्मा 467 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि हार्दिक पंड्या 405 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं। हार्दिक 63 रन बनाते ही रोहित को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे और इंग्लैंड के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली- 648 रन
रोहित शर्मा- 467 रन
हार्दिक पंड्या- 405 रन
सूर्यकुमार यादव- 347 रन
एमएस धोनी- 296 रन