IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा अपनी पिछली हार को भूलकर अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को सफल बनाने की कोशिश करेंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था। हालांकि इस टेस्ट सीरीज में रोहित ने 3 मैचों में जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 मैचों में कप्तानी की थी। खैर अब वो वक्त गुजर चुका है और टीम इंडिया उनकी कप्तानी में इस साल का पहला वनडे सीरीज अपने घेर में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने जा रही है।

रोहित शर्मा सिर्फ कप्तान के तौर पर ही नहीं बल्कि बल्लेबाज के तौर पर भी इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करन चाहेंगे। वनडे सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए एक रणजी मैच भी खेला था, लेकिन उनका बल्ला वहां नहीं चल पाया था। रेड बॉल क्रिकेट में असफल रहे रोहित पर सबकी निगाहें टिकी रहने वाली है कि वो सफेद गेंद के क्रिकेट में क्या कमाल कर पाते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होगी और इस वनडे सीरीज के दौरान रोहित के पास वनडे में बतौर ओपनर एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा।

9000 रन पूरे करने के लिए रोहित को 164 रन की जरूरत

रोहित शर्मा ने वनडे प्रारूप में अब तक बतौर ओपनर 8836 रन बनाए हैं और उन्हें 9000 रन का आंकड़ा छूने केलिए 164 रन की जरूरत है। 164 रन बनाते ही रोहित शर्मा वनडे में बतौर ओपनर 9000 रन बनाने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बन जाएंगे जबकि बतौर भारतीय वो ऐसा कमाल करने वाले तीसरे बैट्समैन बन जाएंगे। वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक बतौर ओपनर 9000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ 5 बल्लेबाज हैं जिसमें सचिन तेंदुलकर, सनथ जयसूर्या, क्रिस गेल, एडम गिलक्रिस्ट और सौरव गांगुली शामिल हैं। वहीं भारत की तरफ से अब तक ये कमाल सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने किया है।

वनडे प्रारूप में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

15310 रन – सचिन तेंदुलकर
12740 रन – सनथ जयसूर्या
10179 रन – क्रिस गेल
9200 रन – एडम गिलक्रिस्ट
9146 रन – सौरव गांगुली
8836 रन – रोहित शर्मा