इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 के छठे लीग मैच में रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 87 रन पर आउट हो गए। रोहित शर्मा साल 2007 से लेकर 2022 के बीच सिर्फ 4 बार एटीज पर आउट हुए थे, लेकिन साल 2023 में वह अब तक 4 बार एटीज पर आउट हुए। इस वर्ल्ड कप ही वह दो बार एटीज पर आउट हुए हैं और दो बार शतक के करीब आकर आउट हुए हैं।

इस मैच में रोहित शर्मा ने अपनी पारी के दौरान 3 छक्के लगाए और वह अब बतौर कप्तान वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने। रोहित शर्मा साल 2023 में वनडे में बतौर कप्तान अपने 1000 रन भी पूरे किए साथ ही साथ उन्होंने बतौर कप्तान अपने 4000 रन भी पूरे किए।

रोहित शर्मा ने तोड़ा इयोन मोर्गन का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 3 छक्के लगाए और वह अब वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित शर्मा ने अब तक इस टूर्नामेंट में खेले 6 मैचों में 20 छक्के लगाए हैं। रोहित शर्मा अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन से से आगे निकल गए जो उनसे पहले बतौर कप्तान वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज थे। इयोन ने साल 2019 में 19 छक्के लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था, लेकिन अब रोहित उनसे आगे निकल गए।

रोहित शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने बतौर भारतीय कप्तान वर्ल्ड कप 2023 में तीसरी बार 50 प्लस की पारी खेली और उन्होंने धोनी को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने साल 2015 में कप्तान के तौर पर दो बार 50 प्लस की पारी खेली थी। वहीं वर्ल्ड कप के एक सीजन में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा बार 50 प्लस की पारी विराट कोहली ने साल 2019 में खेली थी और उन्होंने 5 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया था।

वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय कप्तान

5 – विराट कोहली (2019)
4 – मोहम्मद अजरुद्दीन (1992)
3 – सौरव गांगुली (2003)
3 – रोहित शर्मा (2023)
2 – एमएस धोनी (2015)

रोहित ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी

आईसीसी इवेंट में रोहित शर्मा ने 21वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली और जिन्होंने आईसीसी टूर्नामेंट में कुल 21 बार 50 प्लस की पारी खेली थी। इस मामले में विराट कोहली पहले नंबर पर हैं जिन्होंने अब तक 26 बार ऐसा किया है।

विश्व कप में सर्वाधिक 50+ स्कोर (ODI+T20I)

26 – विराट कोहली
21 – रोहित शर्मा
21 – सचिन तेंदुलकर
17 – क्रिस गेल
16 – डेविड वार्नर
16 – के संगकारा
16 – एम जयवर्धने