IND vs ENG: भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पंत अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया।
ऋषभ पंत ने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा
पंत ने चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में 54 रन बनाए और इस पारी के दम पर वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था। रोहित ने WTC में भारत के लिए 40 मैचों में 2716 रन बनाए थे, लेकिन अब वो दूसरे नंबर पर आ गए।
ऋषभ पंत ने WTC में अब तक 38 मैचों की 67 पारियों में 2731 रन बनाए हैं और वो रोहित से आगे निकल गए। WTC में पंत ने अब तक खेले मैचों में 6 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर 146 रन रहा है। वहीं रोहित की बात करें तो उन्होंने WTC में कुल 9 शतक और 8 अर्धशतक लगाए थे।
भारत के लिए WTC में सबसे ज्यादा रन
2717 रन – ऋषभ पंत
2716 रन – रोहित शर्मा
2617रन – विराट कोहली<br>2512 रन – शुभमन गिल
2232 रन – रविंद्र जडेजा
2089 रन – यशस्वी जयसवाल
1773 रन – केएल राहुल
पंत ने की सहवाग की बराबरी
पंत ने मैनचेस्ट टेस्ट मैच में अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 2 छक्के लगाए और टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से वो सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सहवाग की बराबरी पर आ गए। सहवाग ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 90 छक्के लगाए थे और अब पंत के भी इतने ही छक्के हो गए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा 88 छक्कों के साथ मौजूद हैं।
टेस्ट में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के
90 – वीरेंद्र सहवाग
90 – ऋषभ पंत
88 – रोहित शर्मा
78 – एमएस धोनी
74 – रविंद्र जडेजा
69 – सचिन तेंदुलकर
61 – कपिल देव
57 – सौरव गांगुली