IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत सर डोनाल्ड ब्रैडमैन, राहुल द्रविड़, ब्रायन लारा, चार्ल्स जॉर्ज मैकार्टनी, वॉरेन बार्डस्ले और डेरिल मिचेल जैसे खिलाड़ियों की एलीट लिस्ट में शामिल होने के कगार पर हैं। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए थे और टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे विकेटकीपर बने थे।
लारा, द्रविड़, ब्रेडमैन की एलीट लिस्ट में शामिल होने के करीब पंत
पंत ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में भी 146 रन की पारी खेली थी और फिर इस दौरे पर उन्होंने पहले ही टेस्ट में शतक लगा दिया। अब अगर पंत दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगा देते हैं तो वो इंग्लैंड में लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले 7वें विदेशी खिलाड़ी बन जाएंगे। भारत की तरफ से इंग्लैंड में लगातार तीन टेस्ट मैचों में शतक लगाने वाले एकलौते बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने साल 2002 में ऐसा किया था और 3 टेस्ट मैचों में लगातार 3 शतक लगाए थे जबकि डेरिल मिचेल साल 2022 में इंग्लैंड की धरती पर ऐसा करने वाले आखिरी बल्लेबाज थे।
ऋषभ पंत का इंग्लैंड में टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा है और उन्होंने 19 पारियों में 42.52 की औसत से 808 रन बनाए हैं जिसमें चार शतक और दो अर्द्धशतक शामिल हैं। इस दौरे पर पंत ने हेडिंग्ले टेस्ट की दोनों पारियों में अहम साझेदारियां की। उन्होंने पहले कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर पहली पारी में चौथे विकेट के लिए 209 रन की साझेदारी की। पहली पारी में उन्होंने 12 चौके और 6 छक्कों की मदद से 178 गेंदों पर 134 रन बनाए थे।
पंत ने अपनी पारी के दौरान टेस्ट मैचों में भारत के विकेटकीपर द्वारा सबसे अधिक शतक बनाने के मामले में दिग्गज एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया था। बाद में दूसरी पारी में पंत ने केएल राहुल के साथ चौथे विकेट के लिए 195 रन जोड़े साथ ही 15 चौके और 3 छक्के की मदद से 118 रन (140) रन की पारी भी खेली। हालांकि पंत की दोनों शतकीय पारी बेकार रही और भारत को पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट से हार मिली।