रविचंद्रन अश्विन की गिनती महान खिलाड़ियों में होती है। वह न केवल गेंदबाज, बल्कि निचले क्रम के विश्वसनीय बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने कई बार भारत को मुसीबत से बाहर निकाला है। वह भारत की कई यादगार जीतों का हिस्सा रहे हैं और महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने 500 वां टेस्ट विकेट पूरा किया था। अब वह धर्मशाला में 100वां टेस्ट खेलने को तैयार है। आइए एक नजर डालते हैं धर्मशाला में 100वें टेस्ट मैच से पहले हासिल किए गए उनके रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों पर।

IND vs ENG 5th Test Live Cricket Score: Watch Here

एक कैलेंडर वर्ष में 50 विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने एक कैलेंडर वर्ष में चार बार 50 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। यह भारत के लिए खेलने वाले किसी भी अन्य गेंदबाज की तुलना में अधिक है।

2021-54 विकेट
2017-56 विकेट
2016-72 विकेट
2015-62 विकेट

IND vs ENG 5th Test Live Streaming Details: Watch Here

मैच में शतक और 5 विकेट

रविचंद्रन अश्विन करियर में तीन बार शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले एकमात्र भारतीय हैं। उनके स्पिन जोड़ीदार रविंद्र जडेजा से भी उनसे बहुत पीछे नहीं हैं, जिन्होंने दो बार यही उपलब्धि हासिल की है।

2021-इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में 106 रन और गेंद से 5/43
2016-एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ 113 रन और गेंद से 7/83
2011-वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में 103 रन और गेंद से 5/156

सर्वाधिक बार पांच विकेट और दस विकेट लेने का कारनामा

अनिल कुंबले के साथ रविचंद्रन अश्विन ने भारत के लिए सबसे अधिक बार पांच विकेट (35 बार) और दस विकेट (8 बार) लिए हैं। ऑफ स्पिनर ने ऐसा 99 में मैचों में किया है, जबकि कुंबले ने 132 मैचों मे यह उपलब्धि हासिल की है।

सुनील गावस्कर से चेतेश्वर पुजारा तक: 100वें टेस्ट में इन 13 भारतीय खिलाड़ियों का कैसा था प्रदर्शन?

9 बार बने प्लेयर ऑफ द मैच

टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा प्लेटर ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीयों की सूची में रविचंद्रन अश्विन, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के बाद चौथे स्थान पर हैं।

50 से लेकर 500 विकेट तक पहुंचने में सबसे तेज

अश्विन, भारत के लिए टेस्ट में सबसे तेज 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450 और 500 विकेट तक पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं। अश्विन इस प्रारूप में कुंबले के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, जिनके नाम 619 विकेट हैं। ऑफ स्पिनर के नाम 507 विकेट हैं।