IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया अभी 1-2 से पीछे है। भारत को अगर इस टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करनी है तो इसके लिए उसे अगले दोनों मैच जीतने होंगे। भारतीय टीम में ऐसी काबिलियत है कि वो ऐसा कर सकती है क्योंकि पिछले 3 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया है।
इस टेस्ट सीरीज के पहले 3 टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान गिल ने बनाए हैं जबकि ऋषभ पंत, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों ने भी बल्ले से अपना दम दिखाया है, लेकिन अब अगले दो टेस्ट मैच में गिल से भी बेहतर प्रदर्शन भारत के लिए कौन खिलाड़ी करेगा इसके बारे में इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ओवैश शाह ने बताया है।
इंग्लैंड के खिलाफ अगले 2 टेस्ट मैचों में राहुल बनाएंगे गिल से ज्यादा रन
ओवैश साह ने अगले 2 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ शुभमन गिल से ज्यादा रन बनाने के लिए केएल राहुल का समर्थन किया है। इस वक्त गिल और राहुल दोनों बेहतरीन फॉर्म में हैं और शाह ने दोनों के फॉर्म की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि गिल इतना अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन उन्होंने विराट कोहली की अनुपस्थिति में राहुल के शानदार प्रदर्शन की सराहना की।
शाह ने बियर्ड बिफोर विकेट पॉडकास्ट पर कहा कि मुझे लगता है कि केएल राहुल अब तक विराट कोहली की परछाईं में रहे हैं। कोहली के क्रीज पर होने पर वह हमेशा आपके मुख्य बल्लेबाज होते थे और केएल राहुल रडार पर नहीं होते थे, लेकिन अब ये उनके निखरने का समय है। विराट कोहली के बिना यह भारत की पहली टेस्ट सीरीज है। बल्लेबाजी क्रम पर नजर डालें तो हां, शुभमन गिल ने सचमुच अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी मुझे उम्मीद नहीं थी। मुझे नहीं लगता था कि उनमें ऐसा करने की क्षमता है।
केएल राहुल हैं भारत के बेस्ट बल्लेबाज
शाह ने राहुल को भारतीय बैटिंग क्रम का बेस्ट बल्लेबाज बताया कि और कहा कि अब समय आ गया है कि वो इंटरनेशनल लेवल पर लगातार अच्छा प्रदर्शन करें। शाह ने कहा कि मुझे अब भी लगता है कि केएल राहुल भारत की बल्लेबाजी क्रम में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं जिन पर आपको भरोसा करना चाहिए और अब समय आ गया है कि वह अपनी तकनीक और स्वभाव के अनुसार अच्छा प्रदर्शन करें। मुझे लगता है कि केएल अगले 10-15 मैचों में शुभमन गिल से ज्यादा रन बना सकते हैं। मुझे लगता है कि अगले 12 महीनों में हम उन्हें सचमुच बेहतर होते देखेंगे।