इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग गया है। दरअसल, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल 2 फरवरी से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जडेजा हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण और केएल राहुल क्वाड्रिसेप्स में दर्द की वजह से दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे। इनकी जगह सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है।
बोर्ड ने जारी की प्रेस रिलीज
बीसीसीआई की ओर से एक आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी इस बदलाव की जानकारी दी गई है। बोर्ड की रिलीज में कहा गया है कि मेडिकल टीम जडेजा और राहुल दोनों की रिकवरी पर नजर बनाए हुए है, लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले उनकी रिकवरी काफी मुश्किल है इसलिए यह दोनों खिलाड़ी दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। जडेजा और राहुल की जगह सरफराज खान, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया जा रहा है।
सरफराज खान इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मैच की सीरीज का हिस्सा थे। उन्होंने अहमदाबाज में खेले गए पिछले मुकाबले में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी। वहीं सुंदर ने इस मैच में दो विकेट लिए और अर्धशतक भी जमाया था।
सुंदर की जगह लेंगे सारांश
इंडिया ए में वॉशिंगटन सुंदर की जगह सारांश जैन को शामिल किया गया है जो कि इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीसरे और आखिरी मल्टी डे मैच के लिए टीम का हिस्सा होंगे। वहीं आवेश खान अपनी रणजी ट्रॉफी टीम मध्यप्रदेश के साथ ही रहेंगे। जरूरत पड़ने पर टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।
इंग्लैंड बनाम दूसरे टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (वीसी), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।