IND vs Eng: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होगी और पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर पर सबकी नजरे टिकी होंगी, लेकिन क्या आपको मालूम है इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर किस बल्लेबाज ने बनाया था। हैरान करने वाली बात यह है कि यह रिकॉर्ड सचिन, कोहली, गावस्कर जैसे दिग्गज बल्लेबाज नहीं बल्कि करुण नायर के नाम पर दर्ज है।
इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर करुण नायर के नाम
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का रिकॉर्ड करुण नायर के नाम पर दर्ज है जो लंबे अरसे से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। यही नहीं वह इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से टेस्ट में तीसरा शतक लगाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं। करुण नायर ने यह कमाल साल 2016 चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और नाबाद 303 रन की शानदार पारी खेली थी।
विराट कोहली दूसरे नंबर पर
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने यह पारी 2016 में ही वानखेड़े स्टेडियम में खेली थी। मुंबई में खेले गए इस टेस्ट मैच में किंग कोहली ने इंग्लिश टीम के खिलाफ पहली पारी में 235 रन बनाए थे। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली हैं जिन्होंने इस टीम के खिलाफ 224 रन की पारी खेली थी।
इंग्लैंड के खिलाफ बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले तीन शीर्ष भारतीय
करुण नायर- 303* रन
विराट कोहली- 235 रन
विनोद कांबली- 224 रन