IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 20 जून से होगी, लेकिन उससे पहले इंडिया यानी भारतीय टेस्ट टीम का सामना इंडिया ए के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच 4 दिवसीय इंट्रा-स्क्वाड मैच 13 जून यानी शुक्रवार से खेला जाएगा। इस मैच के जरिए भारतीय टेस्ट टीम अपनी तैयारियों को परखेगी व उसे और पुख्ता करने की कोशिश करेगी।
इंडिया बनाम इंडिया ए मैच 3.30 बजे से होगा शुरू
इंडिया और इंडिया ए के बीच ये मैच शुक्रवार से भारतीय समय के मुताबिक 3.30 बजे दोपहर से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच बेकेनहैम में खेला जाएगा जहां शुभमन गिल की टीम पहले से ही मौजूद है और अभ्यास कर रही है। इस मैच में इंडिया की कप्तानी को शुभमन गिल करेंगे, लेकिन इंडिया ए की कप्तानी कौन करेगा ये देखने वाली बात होगी। इस मैच से पहले इंडिया ए की कप्तानी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अभिमन्यु ईश्वरन कर रहे थे, लेकिन अभिमन्यु 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंडिया टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में इंडिया ए के लिए कौन कप्तानी करेगा ये देखना दिलचस्प होगा।
प्लेइंग इलेवन का चयन करने में मिलेगी मदद
भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान गिल शुभमन गिल लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन कैसी होनी चाहिए, इस बारे में कई सवालों के जवाब तलाश रहे होंगे और इसका सबसे अच्छा और एकमात्र तरीका भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच होगा। इंट्रा स्क्वाड मैच के जरिए भारतीय टीम मैनेजमेंट को एक व्यवस्थित प्लेइंग इलेवन का खाका तैयार करने में भी मदद मिलेगी। वहीं इस मैच के जरिए टेस्ट सीरीज खेलने वाले खिलाड़ी अपनी तैयारियों को परखेंगे साथ ही इसके जरिए उन्हें अपनी कमियों का पता भी चल पाएगा। इसके अलावा इंग्लैंड के कंडीशन में इन खिलाड़ियों को और ज्यादा ढलने का मौका इस मैच के जरिए मिलेगा।
गेंदबाजी कांबिनेशन के बारे में चलेगा पता
इंट्रा-स्क्वाड मैच के जरिए टीम इंडिया रोहित शर्मा के बेस्ट ऑप्शन की तलाश करेगा साथ ही नंबर 3 पर और नंबर 4 पर कौन परफेस्ट होगा इसका भी जबाव शायद टीम को मिल सकता है। इस मैच के जरिए करुण नायर की बैटिंग पोजीशन क्या होनी चाहिए इसका भी पता लग पाएगा साथ ही ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को क्या प्लेइंग इलेवन में एक साथ फिट किया जा सकता है इसका भी जबाव मिलेगा। भारतीय प्लेइंग इलेवन में नितीश रेड्डी या शार्दुल ठाकुर में से कौन बेस्ट होगा इसका भी पता लग पाएगा और इसके अलावा किस स्पिनर को मौका देना बेहतर होगा इसकी भी तलाश खत्म हो सकती है। इस मैच के जरिए भारत अपनी तेज गेंदबाजी आक्रमण को भी परख पाएगा।