Ind vs Eng, India vs England 3rd Test Match: इंग्लैंड के खिलाफ जारी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इंग्लैंड टीम में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी हो चुकी है, जो भारत के लिए आगामी मैचों में सिरदर्द साबित हो सकते हैं। मंगलवार (14 अगस्त) को ब्रिस्टल क्राउन अदालत ने बेन स्टोक्स को ब्रिस्टल मामले में निर्दोष करार दिया है। ब्रिस्टल में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्टोक्स कुछ लोगों से झगड़ बैठे थे जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इसी विवाद के कारण वह एशेज सीरीज और भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट नहीं खेल पाए थे।

ईसीबी ने फैसला आने के बाद एक बयान जारी कर कहा है, “अब जबकि कानूनी कार्रवाई पूरी हो गई है तो स्टोक्स और एलेक्स हेल्स को क्रिकेट अनुशासनात्मक समिति (सीडीसी) इस मामले को देखेगा।”

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) कथित रूप से एक क्रिकेट अनुशासन आयोग की बैठक करेगा, ताकि इस बात को सुनिश्चित किया जा सके कि इस मामले में स्टोक्स और मामले को दौरान मौजूद एलेक्स हेल्स पर किसी प्रकार का प्रतिबंध न लगे। ब्रिस्टल में एक रेस्टोरेंट के बाहर स्टोक्स कुछ लोगों से झगड़ बैठे थे जिसके बाद उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। इसी विवाद के कारण वह एशेज सीरीज में नहीं खेल पाए थे।

ben stoke

टी20 सीरीज जीतने के बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाई हैं। इसके बाद टीम इंडिया की नजरें टेस्ट सीरीज पर कब्जा करने पर हैं लेकिन मेजबान इंग्लैंड ने टेस्ट श्रृंखला में 2-0 से लीड बना ली है। ऐसे में भारत को सीरीज जीतने के लिए आगामी मुकाबलों में बाजी मारनी ही होगी।

तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिएस्टर कुक, किटोन जेनिंग्स, ओली पॉप, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम कुर्रन, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, मोइन अली, जिमी पोर्टर, बेन स्टोक्स।

शुरुआती 3 टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर।