रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के 23 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज धुव जुरैल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए यहां तक कह दिया कि भारत के लिए अगला एमएस धोनी तैयार हो रहा है। गावस्कर ने यह भी कहा कि हो सकता है कि मैं कुछ ज्यादा बोल रहा हूं, लेकिन धोनी भी अपने शुरुआती दिनों में इसी तरह का क्रिकेट खेलते थे जैसे कि ध्रुव खेल रहे हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में ध्रुव जुरैल ने 149 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 90 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन वह शतक से चूक गए। ध्रुव की इस पारी के दम पर भारत का स्कोर पहली पारी में 307 रन तक पहुंच पाया नहीं तो टीम इंडिया की स्थिति कुछ ज्यादा ही खराब हो जाती। यह टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ ध्रुव का सबसे बड़ा स्कोर भी साबित हुआ तो वहीं नाइनटीज पर आउट हो कर उन्होंने ऋषभ पंत और एमएस धोनी की इस लिस्ट में भी जगह बना ली।

पंत और धोनी की लिस्ट में शामिल हुए ध्रुव जुरैल

रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में 90 पर आउट होने के बाद ध्रुव जुरैल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में नाइनटीज पर आउट होने वाले भारत के तीसरे विकेटकीपर बन गए। इससे पहले इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में भारत के दो विकेटकीपर नाइनटीज पर आउट हो चुके हैं जिसमें एमएस धोनी और ऋषभ पंत शामिल हैं। एमएस धोनी 2007 में 92 रन जबकि 2012 में 99 रन पर जबकि ऋषभ पंत 2021 में 91 रन पर इंग्लैंड के खिलाफ आउट हुए थे।

टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ नाइनटीज पर आउट होने वाले भारतीय विकेटकीपर

92 रन – एमएस धोनी (2007)
99 रन – एमएस धोनी (2012)
91 रन – ऋषभ पंत (2021)
90 रन – ध्रुव जुरेल (2024)

ध्रुव जुरैल ने की दिनेश कार्तिक और फारुख इंजीनियर की बराबरी

ध्रुव जुरैल भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में नाइनटीज पर आउट होने वाले पांचवें विकेट कीपर बने। इससे पहले ऋषभ पंत, एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक और फारुख इंजीनियर के साथ ऐसा हुआ था। टेस्ट क्रिकेट में नाइनटीज पर आउट होने के मामले में ध्रुव जुरैल ने दिनेश कार्तिक और फारुख इंजीनियर की बराबरी कर ली जो एक-एक बार इस स्कोर पर आउट हुए थे। वहीं भारत की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा बार नाइनटीज पर ऋषभ पंत (6 बार) आउट हुए थे जबकि दूसरे नंबर पर एमएस धोनी (5 बार) मौजूद हैं।

टेस्ट क्रिकेट में नाइनटीज पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले विकेटकीपर

ऋषभ पंत – 6 बार
एमएस धोनी – 5 बार
ध्रुव जुरैल – 1 बार
फारुख इंजीनियर – 1 बार
दिनेश कार्तिक – 1 बार