Ind vs Eng 3rd test match: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों की वजह से पहले दो टेस्ट मैच से बाहर होने का फैसला किया था, लेकिन बाद में वह सभी टेस्ट मैचों से बाहर हो गए। विराट कोहली का टीम में नहीं होना भारत के लिए बड़ा झटका जरूर है क्योंकि यह टेस्ट सीरीज भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी अहम है।

फिलहाल टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और इंग्लैंड जिस तरह की तैयारी के साथ भारत आया है उसे देखते हुए अगले 3 टेस्ट मैचों में क्या होगा इसे लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है। यानी दोनों टीमों के पास इस टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने का मौका है। विराट कोहली के बाहर होने के बाद अब उनकी जगह नंबर 4 पर कौन बल्लेबाजी करेगा भारत के लिए यह भी एक बड़ा सवाल होगा क्योंकि श्रेयस अय्यर को भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है जिन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ नंबर 4 पर बल्लेबाजी की थी।

नंबर 4 के लिए सबसे बड़े दावेदार केएल राहुल

केएल राहुल पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे, लेकिन अब उनकी वापसी हो चुकी है, लेकिन वह खेलेंगे या नहीं इसका फैसला उनकी फिटनेस को देखते हुए लिया जाएगा। पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल ने भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की थी, लेकिन दूसरे टेस्ट में जब वह नहीं थे तब यह जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर को दी गई है। वैसे अगर तीसरे टेस्ट के लिए राहुल फिट हो जाते हैं तो वह चौथे नंबर पर ही खेलेंगे, लेकिन अगर उनकी वापसी नहीं हो पाती है तो टीम इंडिया के पास सरफराज खान और रजत पाटीदार के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं और इन दोनों में से केएल के नहीं रहने पर रजत की संभावना ज्यादा नजर आती है।

तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।