राजकोट टेस्ट में 33 रन पर 3 विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया काफी हद तक संकट से बाहर निकल गई है। रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा के बीच हो चुकी शतकीय साझेदारी ने भारत को मुश्किल से निकाला है। रोहित शर्मा हाफ सेंचुरी पूरी करने के बाद शतक की ओर बढ़ रहे हैं तो वहीं रविंद्र जडेजा ने बैटिंग ऑर्डर में मिले प्रमोशन का भरपूर फायदा उठाते हुए हाफ सेंचुरी जड़ दी है। जडेजा ने 97 गेंद में 5 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया।

जडेजा ने मध्य क्रम को दी मजबूती

बता दें कि राजकोट टेस्ट शुरू होने से पहले ही यह संकेत मिल गए थे कि जडेजा को बैटिंग ऑर्डर में उपर भेजा जाएगा, क्योंकि विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के नहीं होने से मध्य क्रम में अनुभव की कमी थी जिसे जडेजा ने पूरा किया। जडेजा मार्च 2023 के बाद पहली बार 5 नंबर पर बैटिंग करने उतरे थे और इस पोजिशन पर उनकी यह पहली फिफ्टी है।

IND vs ENG: रोहित शर्मा ने तोड़ा सौरव गांगुली का रिकॉर्ड, इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाए उनसे ज्यादा रन

रोहित से इस मामले में आगे निकले जडेजा

रविंद्र जडेजा 2019 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा। जडेजा का यह 2019 के बाद से टेस्ट में 8वां 50+ स्कोर था और जडेजा ने ऐसा 19 पारियों में किया। रोहित शर्मा ने 27 पारियों में 7 बार जबकि पुजारा ने 22 पारियों में 6 बार 50+ का स्कोर बनाया है।

भारत की शुरुआत नहीं रही थी अच्छी

बता दें कि टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। भारत ने 33 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रजत पाटीदार पहले ही सेशन में आउट हो गए थे। जायसवाल 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं शुभमन गिल के रूप में भारत ने दूसरा विकेट 24 के स्कोर पर गंवा दिया। जायसवाल और गिल को मार्क वुड ने पवेलियन भेजा। शुभमन गिल टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार अपना खाता तक नहीं खोल पाए। पिछले मैच के शतकवीर शुभमन गिल सिर्फ 9 गेंद के मेहमान थे। गिल का विकेट जाने के बाद रजत पाटीदार भी 5 रन बनाकर आउट हो गए।