भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मैच के तीसरे दिन 500 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले रविचंद्रन अश्विन फैमिली मेडिकल इमरजेंसी के कारण पूरे मैच से बाहर हो गए हैं। जैक क्रॉली के रूप में अपना 500वां टेस्ट विकेट हासिल करने वाले अश्विन अब राजकोट टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि अश्विन की मां की तबियत ज्यादा खराब है और इसीलिए वह अपने घर लौट गए हैं। अश्विन के बीच मैच से हटने के बाद सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि क्या टीम इंडिया अब 10 खिलाड़ियों के साथ ही यह टेस्ट मैच खेलेगी?
IND vs ENG 3rd Test Day 3 ,LIVE क्रिकेट स्कोर: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट का लाइव स्कोर जानने के लिए यहां क्लिक करें।
10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना होगा टीम इंडिया को
ऐसे में आईसीसी का नियम क्या कहता है? वैसे तो टेस्ट मैच में कई बार ऐसा देखने को मिला है जब कोई खिलाड़ी मैच के बीच में या तो इंजरी या फिर किसी और वजह से ऐसे बाहर हो जाता है, लेकिन उस स्थिति में क्या होता है यह जानना भी जरूरी है। बता दें कि राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया को अब 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना होगा। अश्विन की जगह किसी खिलाड़ी को बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं होगी। अश्विन का रिप्लेसमेंट सिर्फ फील्डिंग के लिए ही किया जा सकता है।
IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन के परिवार में कौन बीमार, BCCI पदाधिकारी ने दी जानकारी
बेन स्टोक्स की सहमति भी है जरूरी
भारतीय टीम को अश्विन का रिप्लेसमेंट एक कंडीशन पर मिल सकता है। नियम कहता है कि अगर विपक्षी टीम का कप्तान बेन स्टोक्स चाहे तो टीम इंडिया को अश्विन का रिप्लेसमेंट मिल सकता है। अगर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस बात के लिए राजी हो जाते हैं तो भारतीय टीम अश्विन जैसे खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। ऐसे में भारत के पास वॉशिंगटन सुंदर या अक्षर पटेल को खिलाने का मौका होगा और अगर बेन स्टोक्स राजी नहीं होते हैं तो भारत को सब्स्टीट्यूट के साथ ही खेलना होगा और वह खिलाड़ी सिर्फ भारत के लिए फील्डिंग ही करेगा। वहीं अगर अश्विन इस मैच में वापसी करते हैं तो वह गेंदबाजी भी कर सकेंगे और बल्लेबाजी भी।
यशस्वी कर सकते हैं गेंदबाजी
एमसीसी के नियम संख्या 1.2.2 के अनुसार, प्लेइंग इलेवन की घोषणा के बाद विरोधी कप्तान की सहमति के बिना किसी भी खिलाड़ी को बदला नहीं जा सकता। लेकिन नियम संख्या 1.2.1 के अनुसार टीम के कप्तान को टॉस से पहले अपने 12वें खिलाड़ी का नाम देना होता है। जोकि टीम इंडिया ने इस मैच में नहीं किया था। ऐसे में रोहित शर्मा को अश्विन का रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाएगा। इस स्थिति में रोहित शर्मा के सामने अश्विन की जगह किसी और से गेंदबाजी कराने की भी चुनौती होगी। अश्विन की जगह रोहित शर्मा यशस्वी जायसवाल से गेंदबाजी करा सकते हैं।