IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम के शीर्ष बल्लेबाज शुभमन गिल का खराब फॉर्म लगातार जारी है। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच की पहली पारी में भी उन्होंने निराश किया और बड़ी पारी खेलने से चूक गए। इससे पहले इंग्लिश टीम के खिलाफ पहले टेस्ट में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकले थे और दोनों पारियों में वह सस्ते में आउट हो गए थे। दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शुभमन गिल को इंग्लैंड टीम के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आउट किया। गिल का बल्ला टेस्ट में एंडरसन के सामने नहीं चलता है और यह बात एक बार फिर से साबित हो गई।
एंडरसन के सामने फेल हो जाते हैं गिल
शुभमन गिल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 46 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में वह जेम्स एंडरसन की गेंद पर बेन फोक्स ने उनका कैच पकड़ लिया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा। टेस्ट में यह 5वां मौका था जब जेम्स एंडरसन ने उन्हें आउट किया जबकि दोनों का आमना-सामना 7 पारियों में अब तक हुआ है। वहीं गिल ने इन 7 पारियों में एंडरसन के 72 गेंदों का सामना करते हुए 39 रन बनाए हैं और उनका औसत 7.8 का है।
शुबमन गिल बनाम जेम्स एंडरसन
गेंदें – 72
रन – 39
आउट – 5
औसत – 7.8
गिल का खराब फॉर्म जारी
गिल ने पिछले 6 टेस्ट मैचों में एक अर्धशतक तक नहीं लगाया है और उनका खराब फॉर्म फिलहाल क्रिकेट के लंबे प्रारूप में तो जारी है। पहले टेस्ट मैच में भी इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में जीरो रन बनाए थे। एंडरसन ने उन्हें 5वीं बार टेस्ट में आउट किया जबकि इस तेज गेंदबाज ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 9 बार सचिन तेंदुलकर को आउट किया था और फिर 7 बार वह विराट कोहली को आउट कर चुके हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा बार एंडरसन की गेंद पर आउट होने वाले बल्लेबाजो की लिस्ट में शुभमन गिल अब तीसरे नंबर पर आ गए।